Munna Bhaiya Of Mirzapur Future Plan: ‘मिर्जापुर’ फेम मुन्ना भैया यानि दिव्येंदु शर्मा ने अपने रोल से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई। फैंस ने उन्हें सीरीज के तीसरे भाग में काफी मिस किया है। लेकिन शानदार एक्टिंग के लिए अपनी बेहतरीन जगह बनाने के बाद उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताया है। उन्होंने बताया है कि वो लाइफ में हॉरर फिल्मों में वैम्पायर का रोल निभाना चाहते हैं।
दिव्येंदु शर्मा ने बताया अपना फ्यूचर प्लान
दिव्येंदु शर्मा ने हाल ही में पीटीआई से बात करते हुए अपने करियर के बारे में बात की है। उन्होंने बताया है कि वो अपने करियर में हॉरर फिल्मों में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं। अपने सपने के बारे में बात करते हुए बताया कि वो वैम्पायर का रोल करना चाहते हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “अब मैं हॉरर फिल्म में हाथ आजमाना चाहता हूं। मेरा जीवन में यह भी सपना है कि मैं एक अच्छी हॉरर फिल्म करूं और उसमें वैम्पायर का किरदार निभा सकूं। मजा अलग-अलग किरदार निभाने में है जहां असफलता का डर नहीं हो या इस बारे में चिंता नहीं हो कि लोगों ने इसे किस तरह देखा।”
दिव्येंदु शर्मा के इन प्रोजेक्टस से मिली पहचान
दिव्येंदु शर्मा ने साल 2011 में कॉमेडी फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद कई फिल्मों में साइड रोल किया। फिर क्राइम सीरीज ‘मिर्जापुर’ में दिव्येंदु ने लीड रोल निभाया। इन्होंने सच्ची घटना आधारित शो ‘द रेलवे मेन’ में भी काम किया। इस साल आई कॉमेडी फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में इनके रोल को काफी पसंद किया है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 ने एडवांस बुकिंग के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल, शाहरुख खान की ‘जवान’ का तोड़ा रिकॉर्ड
दिव्येंदु शर्मा की फिल्म ‘अग्नी’ कब होगी रिलीज?
दिव्येंदु शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अग्नी’ पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में वो एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 6 दिसंबर 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाएगी। इस फिल्म में दिव्येंदु के साथ सई ताम्हणकर, सैयामी खेर और प्रतीक गांधी मेन लीड में हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Salman Khan ने करणवीर को दोस्ती निभाने पर लगाई लताड़, शिल्पा शिरोडकर फिर साबित हुई ‘दोगली’