Munawar Faruqui ने Samay Raina को लेकर क्या कहा? बिग बॉस विनर का पोस्ट वायरल
Munawar Faruqui supports Samay Raina
Munawar Faruqui supports Samay Raina: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' कॉन्ट्रोवर्सी के बाद यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना लाइमलाइट में बने हुए हैं। शो के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया ने कुछ आपत्तिजनक बोल दिया था, जिसके बाद से हर कोई 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के बंद करने की मांग कर रहा है। इस मामले में पुलिस में केस भी दर्ज हो चुका है और कई फिल्म स्टार्स तक रणवीर और समय को खरी-खोटी सुना चुके हैं। लेकिन इस बीच समय रैना के सपोर्ट में कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी उतर आए हैं।
यह भी पढ़ें: Advance Booking में Chhaava ने तोड़े इन 5 फिल्मों के रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर छाएंगे Vicky Kaushal?
समय रैना पर क्या बोले मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui supports Samay Raina)
समय रैना और मुनव्वर फारूकी दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और दोनों ही कॉमेडियन भी हैं। ऐसे में समय रैना के इस मुश्किल वक्त में एक सच्चे दोस्त की तरह मुनव्वर फारूकी उनका साथ दे रहे हैं। मुनव्वर फारूकी ने एक क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए समय रैना की हिम्मत बढ़ाई है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां हर कोई इस समय समय रैना को ट्रोल कर रहा है और उनको ताने मार रहा है। इस बीच मुनव्वर ने उनके लिए एक खास पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो उन्हें इस कठिन समय पर हिम्मत दे रहे हैं।
मुनव्वर फारूकी का क्रिप्टिक पोस्ट (Munawar Faruqui supports Samay Raina)
मुनव्वर फारूकी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जो उन्होंने समय रैना के सपोर्ट में लगाई है। सोशल मीडिया पर समय के सपोर्ट में मुनव्वर ने पोस्ट करते लिखा, 'समय (किसिंग इमोजी के साथ) आर्ट जो है वह स्प्रिंग की तरह है..जितना दबाओगे..उतना ऊपर उठेगा। मेरा जी इतना मजबूत होकर बाहर आने वाला है कि आप देखेंगे।'
एपिलोड डिलीट करने पर बोले अली गोनी
'इंडियाज गॉट लेटेंट' कॉन्ट्रोवर्सी के बाद समय रैना ने शो के सारे पोस्ट डिलीट कर दिए है, जिसके बाद टीवी एक्टर अली गोनी ने इस पर रिएक्ट किया था। उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, 'उन्होंने समय को लेटेंट के सभी एपिसोड डिलीट करने के लिए मजबूर किया...अच्छा नहीं है। सिर्फ उस 1 एपिसोड को डिलीट कर देना चाहिए था, उन्होंने इस शो को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। जहां कुछ दिन पहले हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा था, अब हर कोई उनके खिलाफ है, लोल क्या यार।'
यह भी पढ़ें: मशहूर रैपर छोटी उम्र में फ्लैट पर पाए गए मृत, परिवार का बड़ा दावा, पत्नी के टॉर्चर से गई जान!
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.