Friday, December 8, 2023
-विज्ञापन-

अंधेरी वेस्ट के एक बंगले में चल रहा था पोर्नोग्राफी का खेल, मुखबिरों ने दी सूचना, दो एक्ट्रेस गिरफ्तार

Actors Arrested Filming Porn: पुलिस ने एक मोबाइल एप के जरिए पॉर्न वीडियो फिल्माने और उसकी लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले लोगा का पर्दफाश किया है।

Actors Arrested Filming Porn: समय फिल्म इंडस्ट्री से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे। जी हां, खबर है कि मुंबई पुलिस ने एक मोबाइल एप के जरिए पॉर्न वीडियो फिल्माने और उसकी लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले लोगा का पर्दफाश किया है। इस मामले में दो एक्ट्रेसेस और एक एक्टर का भी (Actors Arrested Filming Porn) नाम सामने आया है। खबर है कि पुलिस ने दो एक्ट्रेस और एक एक्टर को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें- Rashmika Mandanna ‘डीपफेक’ वायरल वीडियो वाली लड़की ने बताया सच, बोलीं मुझे महिलाओं और लड़कियों…

छापेमार कार्रवाई में तीन गिरफ्तार (Actors Arrested Filming Porn)

जानकारी के मुताबिक, दो महिलाएं जिनकी उम्र 20 और 34 साल है, वहीं लड़के की उम्र 27 साल है। पुलिस का कहना है कि लोग महिलाओं के जरिए लोग ऑडियो और वीडियो को बुक करते थे। मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उन्हें स्थानीय मुखबिरों के माध्यम से एप के बारे में जानकारी मिली थी। क्योंकि कुछ हफ्ते पहले अंधेरी वेस्ट से बहुत सारी स्ट्रीम शूट की जा रही थीं। पुलिस अंधेरी वेस्ट के चार बंगलों में से एक में चल रही शूटिंग के दौरान छापा मारने का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने छापा मारा तो तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

ऑडियो और वीडियो कॉल जैसी सेवाएं दी जाती थी

हालांकि इस दौरान सिर्फ अभिनेताओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अभी भी एप के मालिकों और संचालकों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया, ‘एप अपने यूजर्स को इंस्टाग्राम पर सीधे मैसेज के जरिए से उनके स्ट्रीमिंग शेड्यूल के बारे में सूचित करता है। उपयोगकर्ताओं को इन एप के लिए कॉइन खरीदने पड़ते थे, जिसके जरिए वह उस प्लेटफॉर्म पर मौजूद कंटेट को देखने के लिए खरीद सकता था। उन एक्ट्रेस के जरिए ऑडियो और वीडियो कॉल जैसी सेवाएं भी दी जाती थीं। इन एक्ट्रेस की एप प्रोफाइल भी थी।’

प्ले स्टोर से हटाया गया एप

पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए आगे कहा कि उपयोगकर्ताओं के किए गए पेमेंट में 7500 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस भी शामिल थी। इसके बाद उन्हें स्ट्रीमिंग देखने के लिए एडवांस पेमेंट और कॉल के लिए अलग से पैसों की जरूरत थी। पेमेंट केवल कॉइन्स के जरिए डिडिटल तरीके से किया जाता था। एक बार अगर यूजर के पास एप पहुंच जाता था तो वह महिलाओं की प्रोफाइल भी देख सकते थे। महिलाएं आमतौर पर अपने प्रोफाइल पर कुछ प्रमोशनल वीडियो डालती थीं, जिसके जरिए यूजर उनसे संपर्क कर सकते थे। एप को अब गूगल प्ले स्टोर के साथ-साथ एपल स्टोर से भी हटा दिया गया है।

Latest

Don't miss

पार्लियामेंट तक पहुंची एनिमल की गूंज, इस महिला MP ने जाहिर किया अपना दर्द

Ranjeet Ranjan On Animal: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर स्टारर ‘एनिमल’ रिलीज के साथ ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। जहां...

जूनियर महमूद के बाद अब मशहूर अभिनेत्री ने कहा दुनिया को अलविदा, एक बार फिर सदमे में इंडस्ट्री

Leelavathi Death: तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बेंगलुरु के पास नेलमंगला के एक प्राइवेट...

सुपुर्द-ए-खाक हुए जूनियर महमूद, एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स का लगा जमावड़ा

Junior Mehmood Funeral: दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद ने आज 8 दिसंबर की सुबह आखिरी सांस ली। एक्टर पेट के कैंसर से जूझ रहे थे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here