Salman Khan को मारने की धमकी देने वाले की खुली पोल, पुलिस को मेल कर मांगी थी 2 करोड़ फिरौती
Salman Khan: बॉलीवुड के दिग्गज स्टार सलमान खान (Salman Khan) को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। इस वजह से उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। जब से उनके दोस्त बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) का मर्डर हुआ है तब से तो भाईजान के फैंस को उनकी चिंता कुछ ज्यादा ही सताने लगी है। आपको तो याद ही होगा कि कुछ दिन पहले भी एक्टर के लिए 2 करोड़ रुपये फिरौती देने और जान से मारने की धमकी भरा मेल मुंबई पुलिस के पास आया था। इसके बाद से सिक्योरिटी और भी ज्यादा टाइट कर दी गई थी। अब सलमान खान के फैंस के लिए गुड न्यूज है कि वो शख्स गिरफ्तार हो गया है। आइए जानते हैं कि कौन है वो...
कौन था सलमान खान को धमकी देने वाला
सबसे पहले ये जान लेते हैं कि सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स जिसकी पुलिस को तलाश थी आखिरकार उनके हत्थे चढ़ ही गया। जी हां, उसका नाम आजम मोहम्मद मुस्तफा है जो बांद्रा ईस्ट का रहने वाला है। पुलिस ने बीते दिन यानी बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे में भाई जान के फैंस के लिए ये किसी गुड न्यूज से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें: अस्पताल से पद्मभूषण भोजपुरी सिंगर का नया छठ गीत जारी, अब कैसी है तबियत?
सलमान खान को मारने और फिरौती की मांग की थी
जानकारी के लिए बता दें कि वो आजम मोहम्मद मुस्तफा ही था जिसने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सअप पर धमकी भरा मेल भेजा था। उसमें 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई थी और साथ में सलमान खान को जान से मारने की भी धमकी दी गई थी। उस इंसान ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताया था।
जीशान को धमकी देने वाला भी गिरफ्तार
इससे पहले बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी मारने की धमकी आई थी। इससे पहले 12 अक्टूबर को उनके पिता बाबा सिद्दीकी को सरेआम मार दिया गया। उनकी हत्या के बाद तो माहौल इतना गर्म हो गया था कि हर तरफ बस पुलिस का पहरा था। लेकिन पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद जीशान को धमकी देने वाले गुफरान खान गिरफ्तार कर लिया। वो 20 साल का है और एक टैटू आर्टिस्ट है जो नोएडा का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: शादी के 8 साल बाद’ ये हैं मोहब्बतें’ फेम बनेंगी मां, दिवाली पार्टी में Divyanka Tripathi को देख फैंस ने लगाए कयास
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.