Mukesh Khanna Praise Ranveer Singh: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पिछले 16 दिनों से एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने कब्जा जमाए हुए है. इसके अलावा, फिल्म के गाने और सीन्स भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. वहीं, ऋतिक रोशन और श्रद्धा कपूर जैसे कई स्टार्स ने भी 'धुरंधर' देखने के बाद अपने रिव्यू में फिल्म की खूब तारीफ की. इस बीच टीवी के 'शक्तिमान' यानी एक्टर मुकेश खन्ना ने भी आदित्य भर के डायरेक्शन में बनी 'धुरंधर' देखी, जिसके बाद उन्होंने फिल्म और इसके एक्टर की खूब तारीफ की.
'शक्तिमान' ने की रणवीर सिंह की तारीफ
मुकेश खन्ना ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें 'शक्तिमान' ने 'धुरंधर' और उसमें रणवीर सिंह के काम की दिल खोलकर तारीफ की. वीडियो में मुकेश खन्ना ने फिल्म में रणवीर की एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं धुरंधर के हीरो रणवीर सिंह की तारीफ करना चाहता हूं. अब आप लोग कहेंगे कि मैंने उनको शक्तिमान के लिए मना कर दिया है. तो साहब, मैं बता दूं कि मैंने भले ही शक्तिमान के लिए रणवीर को मना किया हो, मगर वो एक्टर अच्छा है और मैंने ये हमेशा कहा है.'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र के साथ रिएलिटी शो में आने के लिए इस एक्ट्रेस ने वसूली मोटी रकम, बोलीं- पैसा फेंको, तमाशा देखो…
---विज्ञापन---
एकदम परफेक्ट फिल्म…
अपनी वीडियो में मुकेश खन्ना ने आगे कहा, 'इस फिल्म में उनकी कमाल की एनर्जी है, मूवी में उनका जोश कमाल का दिखता है. उनकी टेंशन से भरी आंखें और उनके पूरे रोल में रवांगी है.' वहीं, फिल्म की तारीफ करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, 'जो फिल्म बनी है 'धुरंधर', एक नंबर फिल्म बनी है, एकदम परफेक्ट फिल्म बनी है, और मासेस को हिट करने वाली फिल्म बनी है. इस फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए हर एक डिपार्टमेंट ने अपना खास योगदान दिया है.'
क्या है 'शक्तिमान' वाला विवाद?
बता दें कि कुछ साल पहले 90 के दशक के हिट सुपरहीरो 'शक्तिमान' पर फिल्म बनाने का प्लान किया था. मेकर्स ने रणवीर सिंह को नया शक्तिमान भी घोषित कर दिया था, लेकिन मुकेश खन्ना ने किरदार के लिए रणवीर को मना कर दिया. उन्होंने कहा कि पर्दे के पीछे रियल लाइफ में रणवीर सिंह की छवि इस किरदार के लिए सही नहीं है.