TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘कॉन्वेंट पांडव…’ मुकेश खन्ना ने किया बड़ा खुलासा, कहा ‘पंकज धीर ने कभी नहीं पढ़ी असली महाभारत’

Mukesh Khanna On Pankaj Dheer: पंकज धीर का 15 अक्टूबर को निधन हो गया. उनके को- एक्टर मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनसे जुड़ी एक खास बात शेयर की है.

मुकेश खन्ना ने की पंकज धीर को लेकर बात (photo source- IMDB and X)

Mukesh Khanna On Pankaj Dheer: बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में कर्ण का किरदार निभाने वाले पंकज धीर ने कल यानी 15 अक्टूबर को दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर की मौत की वजह कैंसर बताई जा रही है. उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद उनके परिवारवाले, फैंस और इंडस्ट्री के लोगों को भी बड़ा झटका लगा है. पंकज धीर के जाने के बाद उनके फैंस और कलिग्स उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं. इसी बीच अब मुकेश खन्ना ने भी उन्हें याद करते हुए उनसे जुड़ी एक बात शेयर की है.

पंकज ने क्यों किया था मुकेश के साथ पॉडकास्ट करने से मना?

मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल 'भीष्म इंटरनेशनल' पर एक वीडियो शेयर करते हुए पंकज धीर के बारे में बात की है. उन्होंने वीडियो में बताया कि एक साल पहले उन्होंने पंकज के साथ पॉडकास्ट किया था. खास बात ये थी कि पंकज ने पॉडकास्ट के लिए पहले मना कर दिया था. उनका कहना था कि वो महाभारत और बीती बातों के बारे में बात नहीं करना चाहते थे. हालांकि, मुकेश ने उन्हें मनाया और उनका पॉडकास्ट हिट भी साबित हुआ. मुकेश आगे बताते हैं कि कुछ वक्त पहले भी उन्होंने पंकज से इंटरव्यू पर आने को कहा था, लेकिन तब पंकज ने मना कर दिया और कहा कि वो अब घर से नहीं निकलते हैं. जिसके बाद मुकेश खन्ना को उनकी हेल्थ के बारे में पता चला.

मुकेश खन्ना का दावा पंकज धीर ने नहीं पढ़ी थी असली महाभारत?

मुकेश खन्ना ने वीडियो में ये भी बताया कि पंकज ने अपने करियर की शुरुआत उनके डेब्यू फिल्म 'रूही' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी. जिसके लिए उन्हें 300 रुपये मिलते थे. मुकेश बताते हैं कि पंकज बहुत मेहनती थे और उन्हें बातें करने का बहुत शौक था. आगे वो बताते हैं कि पंकज ने कभी 'असली महाभारत' नहीं पढ़ी. उन्होंने 'मृत्युंजय' पढ़ी थी जो 'कर्ण' के नजरिए से लिखी गई थी. पंकज अक्सर उनसे कहते थे कि उन्हें बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में बहुत से सीन्स गायब लगे. उन्हें अक्सर ऐसा लगता था कि बहुत से सीन्स नहीं दिए गए. मुकेश आगे बताते हैं कि वो पंकज की इस बात पर उन्हें मजाक में 'कॉन्वेंट पांडव' कहकर बुलाया करते थे. इसकी वजह ये थी कि पंकज ने अपने तरीके से 'महाभारत' पढ़ी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बखूबी अपने किरदार को पर्दे पर निभाया था.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.