TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘उनके शरीर ने हार मान ली…’, मुकेश खन्ना ने बताया आखिरी के दिनों में कैसी थी Dharmendra की हालत?

Mukesh Khanna on Dharmendra: बॉलीवुड एक्टर मुकेश खन्ना ने बताया है कि आखिरी के दिनों में धर्मेंद्र की हालत कैसी थी और घर पर उनका इलाज कैसे हो रहा था?

धर्मेंद्र के साथ मुकेश खन्ना की आखिरी मुलाकात

Mukesh Khanna on Dharmendra: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे, उनका 24 नवंबर को निधन हो गया था. आज हुए उन्हें इस दुनिया से गए हुए 4 दिन हो गए हैं. बीते दिन मुंबई के फाइव-स्टार होटल ताज लैंड्स एंड में धर्मेंद्र की शोकसभा आयोजित की गई थी. जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. जिसमें सलमान खान से लेकर एश्वर्य राय बच्चन, करण जौहर और विद्या बालन जैसे एक्टर्स के नाम शामिल हैं. इसी बीच एक्टर मुकेश खन्ना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें मुकेश खन्ना ने बताया है कि आखिरी के दिनों में धर्मेंद्र की हालत कैसी थी और घर पर उनका इलाज कैसे हो रहा था?

धर्मेंद्र के साथ मुकेश खन्ना की आखिरी मुलाकात

'शक्तिमान' एक्टर मुकेश खन्ना ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मुकेश खन्ना ने धर्मेंद्र के साथ अपनी आखिरी मुलाकात के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वह उनसे मिलने के लिए घर पर गए थे. मुकेश ने बताया कि जब वह धर्मेंद्र से मिलने के लिए घर के अंदर गए तो उन्होंने देखा कि घर पर ही आईसीयू जैसा सेटअप बनाया है. उन्होंने कहा, 'हम सभी को उम्मीद थी कि वह जल्द ही ठीक होकर वापस आ जाएंगे.'

यह भी पढ़ें: Dharmendra की शोकसभा आज, Sunny Deol ने मीडिया पर लगाया बैन

घर पर ही ICU जैसा सेटअप था…

मुकेश खन्ना ने वीडियो में कहा, 'मैं 5-6 दिन पहले ही धर्मेंद्र के घर गया थे, जब उन्हें अस्पताल से वापस लाया गया था. उनके परिवार ने घर के अंदर ही उनके लिए आईसीयू जैसी व्यवस्था कर रखी थी. मुझे पता था कि मैं उनसे ठीक से मिल नहीं पाऊंगा, लेकिन फिर भी मुझे लगा कि जाना जरूरी है. यहां मैं सनी और बॉबी देओल से मिला.' यहां उन्होंने सनी और बॉबी को हिम्मत भी दी कि धर्मेंद्र बहुत ही स्ट्रॉन्ग है और जल्द ही ठीक हो जाएंगे.

उनके शरीर ने हार मान ली…

मुकेश खन्ना ने आगे कहा, 'हम सभी को उम्मीद थी कि वो ठीक हो जाएंगे, लेकिन उनके शरीर ने हार मान ली थी. उनकी आत्मा बहुत खूबसूरत थी. धर्मेंद्र की सादगी और विनम्रता उनकी सबसे बड़ी खूबी थी. मुकेश ने आगे बताया कि अपने आखिरी दिनों में भी जब उनकी तबियत ठीक नहीं थी, उनका चेहरा काफी से चमकता रहता था.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.