Radhika Merchant Vidai Video Viral: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को संपन्न हुई। इस ग्रैंड शादी में देश और विदेश से मेहमानों ने शिरकत की। शादी का जस्न कई महीनों से चल रहा है। अब अनंत और राधिका की शादी के इनसाइड वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें से एक वीडियो विदाई वाला भी है। सभी को इस वीडियो का इंतजार था कि शादी तो इतनी रॉयल हुई अब विदाई कैसी होगी। क्या राधिका अपने ससुराल जाते हुए इमोशनल होंगी या नहीं।
लेकिन जो वीडियो सामने आया है वो हैरान करने वाला है क्योंकि इसमें आप देख सकते हैं कि राधिका को तो मायका छोड़ने का दर्द है, लेकिन उनसे ज्यादा उनके ससुर इमोशनल हो रहे हैं। इसके पीछे की वजह शायद ये हो कि वो भी एक बेटी ईशा अंबानी के पिता हैं। अब बेटी के मायका छोड़ने का दर्द तो ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है।
राधिका की विदाई की वीडियो
अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट अपनी शादी के सभी फंक्शन में बेहद हसीन लग रही हैं। वैसे तो इस रॉयल शादी के कार्यक्रम कई महीनों से चल रहे हैं। लेकिन फाइनली 12 जुलाई को कपल ने 7 फेरे ले लिए। उनकी शादी की गवाह पूरी दुनिया बनी है, जिसमें 3000 से ज्यादा बारातियों ने शिरकत की थी। अब राधिका की विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो रोती हुई नजर आ रही हैं।
वीडियो में आप विदाई के भावुक पलों को देख सकते हैं जिसमें पंडित जी राधिका मर्चेंट के हाथ में भगवान की मूर्ति देते हैं और वो पंडित जी को नमन कर मूर्ति लेती हैं और आगे बढ़ती हैं। इस दौरान राधिका के चेहरे पर मायका छोडने का दर्द साफ दिखाई दे रहा है। वो काफी भावुक नजर आ रही हैं।
ससुर मुकेश अंबानी के भी छलके आंसू
वीडियो में जो सबसे ज्यादा मार्मिक सीन है वो ये है कि ससुर मुकेश अंबानी भी बहू राधिका मर्चेंट की विदाई के समय काफी भावुक नजर आ रहे हैं। मुकेश विदाई के समय रोते हुए नजर आ रहे हैं। वो अपनी बहू से भी ज्यादा इमोशनल हो रहे हैं। जिसे देख वीडियो देखने वालों की भी आंखें नम हो रही हैं। अब एक बेटी का पिता बेटी की विदाई का दर्द अच्छे से समझता है ये मुकेश अंबानी ने साबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Anant-Radhika Wedding: तो क्या सिर्फ चाट खाने और बारात में नाचने के लिए Los Angeles से India आईं प्रियंका चोपड़ा?