Sunday को परिवार के साथ देखें ये 2 नई फिल्में, बच्चे और बुजुर्ग सब होंगे खुश
Vanvas Mufasa_ The Lion King
Sunday Special Family Movies: रविवार को अगर आप भी अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं और परिवार के साथ मूवी डेट का प्लान बना रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, इस संडे आप पूरे परिवार के साथ थियेटर का रुख कर सकते हैं। थियेटर पर इस हफ्ते दो फिल्में रिलीज हुई हैं, जो फैमिली के साथ देखने के लिए एकदम परफेक्ट हैं। इन फिल्मों को आप अपने परिवार के साथ आराम से एन्जॉय कर सकते हैं। इन दोनों फिल्मों को आप बच्चों और बुजुर्गों दोनों के साथ देख सकते हैं और दोनों को ही यह फिल्में पसंद आने के चांस हैं।
वनवास फिल्म
नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा स्टारर फिल्म 'वनवास' 20 दिसंबर को रिलीज हुई है और यह फिल्म एक फैमिली मूवी है। इस फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है, जिनकी फिल्म गदर ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी। यह फिल्म शिमला के एक अमीर पिता की है, जो अपनी वाइफ की मौत के बाद याददाश्त खो चुके हैं। ऐसे में उनके बच्चे उन्हें काशी में छोड़ जाते हैं, जहां उनको लगता है कि उनके बच्चे खो गए हैं। वो अपने बच्चों की खोज में निकल जाते हैं और तभी उनकी मुलाकात वीरू से होती है। जो उनका बैग चुराता है, लेकिन अपनी गलती का अहसास होने के बाद नाना पाटेकर को उनके परिवार से मिलवाने निकल जाता है। यह बहुत इमोशनल फिल्म है, जो आपको पसंद आएगी।
मुफासा- द लायन किंग
द लायन किंग नाम की फिल्म का यह दूसरा पार्ट है और यह एक एनिमेटेड फिल्म है। बच्चों को इस तरह की फिल्में काफी पसंद आती है। शेरों की इस कहानी को शाहरुख और उनके दोनों बेटों ने आवाज दी है। फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें रफीकी सिंबा की बेटी कियारा को उसके दादा मुफासा के 'द लायन किंग' बनने की कहानी सुनाता है। रफीकी जो मुफासा का दोस्त है।
यह दोनों ही फिल्में परिवार के साथ देखने के लिए परफेक्ट हैं। ऐसे में अगर आपको बच्चों के साथ जाना है, तो आप मुफासा और अगर आपके घर में बुजुर्ग भी हैं, तो आप उनके साथ वनवास भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आज किस हाल में हैं नेशनल TV पर स्वयंवर रचाने वाले ये 5 सेलेब्स? 1 ने 3 बार रचाई शादी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.