Mrunal Thakur: टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड में जाने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल, मृणाल ठाकुर एक बार फिर से विवादों में घिरती नजर आ रही हैं। अभी तक बिपाशा बसु की बॉडी पर कमेंट वाले वीडियो का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि इसी बीच मृणाल का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मृणाल ने अपनी फिल्म सिलेक्शन के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने एक फिल्म को छोड़ दिया था। अब सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को अनुष्का शर्मा से जोड़ रहे हैं और जमकर मृणाल को ट्रोल कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है।
मृणाल ने फिल्मों को किया रिजेक्ट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मृणाल ठाकुर इंटरव्यू में बिना नाम लिए फिल्म 'सुल्तान' के बारे में बात करते हुए अपनी फिल्म सिलेक्शन को लेकर बात कर रही हैं। उन्होंने बताया कि करियर की शुरुआत में उन्होंने खुद से कई फिल्मों में काम करने से मना किया था, क्योंकि वह उस समय इसके लिए तैयार नहीं थीं। मृणाल ने बताया कि इसमें एक सुपरहिट फिल्म भी शामिल है। उस फिल्म ने अपनी एक्ट्रेस को कामयाबी की ऊंचाई पर पहुंचाया, लेकिन अगर इस फिल्म को करतीं तो खुद को खो देतीं।
https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1n4wxey/which_film_is_mrunal_thakur_talking_about/?utm_source=embedv2&utm_medium=post_embed&utm_content=post_title&embed_host_url=https://hindi.news24online.com/entertainment/mrunal-thakur-taunts-on-anushka-sharma-after-bipasha-basu-video-viral/1305105/क्या मृणाल ने अनुष्का पर तंज कसा?
बता दें कि सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' में लीड एक्ट्रेस के लिए पहली चॉइस मृणाल ठाकुर थी, लेकिन उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया, जिसके बाद अनुष्का शर्मा ने उनकी जगह ली और फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इसलिए जब मृणाल ने इंटरव्यू में कहा कि वो भले ही अभी काम न कर रही हों, लेकिन उन्होंने बहुत काम किया है, जो उनके लिए एक बड़ी जीत है, तो अब सोशल मीडिया यूजर्स उनकी इस बात को अनुष्का शर्मा पर तंज मान रहे हैं। इसके साथ ही मृणाल ने कहा कि वो कभी भी तुरंत नाम और पॉपुलैरिटी नहीं चाहती थी क्योंकि जो चीज जल्दी आती है वो जल्दी चली भी जाती है। तो सोशल मीडिया यूजर्स उनकी इस बात को अनुष्का शर्मा पर तंज मान रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Param Sundari ने तोड़ा जान्हवी की इन 4 फिल्मों का रिकोर्ड, अभी भी 50 करोड़ से दूर
क्या बोल रही पब्लिक?
इंटरव्यू में मृणाल ने किसी भी एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया, लेकिन इसके बाद भी इस वायरल वीडियो को लेकर अनुष्का शर्मा के फैंस काफी गुस्सा हैं। इसलिए फैंस अब सोशल मीडिया पर मृणाल को काफी ट्रोल कर रहे हैं। रेडिट पर वीडियो के नीचे एक फैन ने कमेंट किया कि ‘खुद को ऊपर उठाने के लिए दूसरों को नीचे क्यों गिराना है? ये पूरी तरह से गलत है।’