Wednesday, 11 December, 2024

---विज्ञापन---

नहीं मिला काम तो सुसाइड करने का आया ख्याल, ‘आंख मिचौली’ करते हुए छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक पाई पहचान

Mrunal Thakur Birthday: छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक की इस एक्ट्रेस ने चलाया अपना जादू, अपनी खूबसूरती से जीता दिल, जिनका है 1 अगस्त को बर्थडे। नाम जानने के लिए पढ़ें हमारी खबर...

Mrunal Thakur
इमेज क्रेडिट: इंस्टाग्राम

Mrunal Thakur Birthday:  वो कहते हैं न कि अगर कुछ कर दिखाने का जजबा हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं है। ऐसा ही कुछ इस एक्ट्रेस के साथ है जिनके बारे में हम बात करने जा रहे हैं। वो कभी बुलबुल बन लोगों के दिलों पर छाई तो कभी हिंदी फिल्मों में अपनी में काम कर दिल जीता। हम बात कर रहे हैं छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की। अभिनेत्री का बर्थडे  1 अगस्त को आता है, तो इस खास दिन पर हम उनके बारे में कुछ खास बातें जानते हैं।

काम नहीं मिला तो सुसाइड करने का आया ख्याल

मृणाल ठाकुर ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई। कभी छोटे पर्दे के हिट शो कुमकुम भाग्य में बुलबुल का किरदार अदा किया। इस रोल को निभाकर एक्ट्रेस ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई। अब एक्ट्रेस बड़े पर्दे की स्टार बन गई हैं।

लेकिन उनका ये सफर आसान नहीं था, इसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया। वो अपने घर से मुंबई हीरोइन बनने के लिए आई थीं, लेकिन लाख कोशिश के बाद भी उन्हें काम नहीं मिला। ऐसे में हो पूरी तरह से हताश हो गईं। एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने खुद बताया कि एक समय तो ऐसा ही आ गया कि उनके मन में सुसाइड करने का ख्याल आ गया।

ऐसे हुई एक्टिंग करियर की शुरुआत

मृणाल ठाकुर का जन्म 1 अगस्त 1992 में महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। उनके पिता पेशे से बैंक कर्मचारी थे, और मां हाउस वाइफ। एक्ट्रेस ने मुंबई के किशनचंद चेलाराम कॉलेज से मास मीडिया में ग्रेजुएशन किया।

बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था ऐसे में उन्होंने काफी मेहनत करने के बाद साल 2012 में टीवी सीरियल ‘मुझसे कुछ कहती… ये खामोशियां’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने टीवी के हिट शो कुमकुम भाग्य में बुलबुल की भूमिका निभा घर-घर में पहचान पाई।

साल 2018 में किया बॉलीवुड का रुख

टीवी पर अपनी खास पहचान बनाने के बाद एक्ट्रेस ने बड़े पर्दे पर हाथ आजमाने का सोचा। उन्होंने साल 2018 में इंडो अमेरिकन फिल्म ‘लव सोनिया’ साइन की। छोटे पर्दे से सीधे हॉलीवुड का रुख करने वाली एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्मों में भी अपनी खास पहचान बनाई।

मृणाल ने साल 2019 में सुपर 30 और बाटला हाउस और आंख मिचौली जैसी फिल्मों में काम किया। इसके बाद वो आगे बढ़ती चली गईं और एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया।

यह भी पढ़ें: 16 की उम्र में डेब्यू, 20 साल बड़े एक्टर से हुआ प्यार

First published on: Jul 31, 2024 02:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.