Theatre Releases This Week: साल 2025 अब जल्द ही खत्म होने वाला है. लेकिन एंटरटेनमेंट डोज हर हफ्ते जारी है. दिसंबर का ये हफ्ता भी एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए खास होने जा रहा है. दरअसल इस हफ्ते थिएटर्स में साउथ, बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक शानदार फिल्में रिलीज हो रही हैं. 19 दिसंबर ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देंगी. चलिए पूरी लिस्ट देखते हैं.
अवतार: फायर एंड ऐश
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है हॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म ‘अवतार’ का तीसरा पार्ट ‘अवतार: फायर एंड ऐश.’ इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. सिनेमाघरों में ये फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इंडिया के साथ ही देशभर में इस फिल्म की पॉपुलैरिटी देखने को मिलने वाली है.
---विज्ञापन---
दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी
हल ही में इस फिल्म का ट्रेलर आया था, जो दर्शकों को काफी पसंद आया है. फिल्म में एक जबरदस्त कॉमेडी-ड्रामा है, जो 19 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी और संजय मिश्रा लीड रोल निभा रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में व्योम यादव और पलक लालवाणी भी शामिल हैं.
---विज्ञापन---
फेल्यर बॉयज
'फेल्यर बॉयज' एक तेलुगु रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें अवितेज, अर्जुन अंबति और क्रांतिचंद लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 19 दिसंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने को तैयार है. फिल्म में मजेदार कॉमेडी भी देखने को मिलने वाली है.
वा वाथियार
'वा वाथियार' एक शानदार तमिल एडवेंचर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें साउथ स्टार कार्थी लीड रोल में हैं. फिल्म 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें एक्ट्रेस कीर्ति शेट्टी भी शामिल हैं.