‘हैदर’ से लेकर ‘काई पो चे’ तक, अप्रैल में नेटफ्लिक्स से अलविदा कहेंगी ये फिल्में, देखें लिस्ट
अगर आप नेटफ्लिक्स पर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स अप्रैल में कई पसंददीदा हिंदी फिल्मों को अपनी लाइब्रेरी से हटाने जा रहा है। अप्रैल 2025 में भी नेटफ्लिक्स से 60 से ज्यादा टाइटल्स को हटाया जा चुका है, इनमें कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जो दर्शकों के बीच काफी पसंद की गई थीं। अगर आपने ये फिल्में अब तक नहीं देखी हैं, तो जल्दी कर लें क्योंकि ये जल्द ही प्लेटफॉर्म से हटने वाली हैं। आइए देखते हैं उन कटेंट की लिस्ट जिन्हे हटाया जाना है...
9 और 10 अप्रैल को हट रही ये फिल्में
9 अप्रैल को साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'एलए ओरिजनल्स' और चर्चित फिल्म 'घोस्टबस्टर: आफ्टरलाइफ' नेटफ्लिक्स से हटाई जाएगी। यह उन दर्शकों के लिए आखिरी मौका है जिन्होंने अब तक इन फिल्मों को नहीं देखा है। अगर आप इन्हें देखने में रुची रखते हैं तो ये दोनों फिल्में अभी देख डालें।
12 से 17 अप्रैल के बीच हटेंगी हॉलीवुड की ये हिट फिल्में
12 अप्रैल को 'अ क्वाइट प्लेस 2' को प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा। वहीं, 15 अप्रैल को हॉरर फिल्म 'हेरिडिटी' के साथ-साथ 'जुरासिक पार्क', 'जुरासिक वर्ल्ड: फॉलेन किंगडम' और 'द लॉस्ट वर्ल्ड: जुरासिक पार्क' भी नेटफ्लिक्स की लाइब्रेरी से बाहर हो जाएंगी। 'स्क्रीम' फिल्म सीरीज के तीनों पार्ट्स 17 अप्रैल को हटाए जा रहे हैं। जिन्हें अभी तक देखना बाकी है, वे जल्द इसे पूरा कर लें।
प्रियंका चोपड़ा और ट्रांसफॉर्मर्स की फिल्में भी हटाई जाएंगी
24 अप्रैल को प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'बेवॉच' नेटफ्लिक्स से हटाई जाएगी। इसके एक दिन बाद यानी 25 अप्रैल को 'ट्रांसफॉर्मर्स: राइज ऑफ द बीस्ट्स' को भी प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा।
यह भी पढे़ं: पवन कल्याण के बेटे का हेल्थ अपडेट: इमरजेंसी वार्ड से किया गया शिफ्ट, जानें कैसी है हालत
30 अप्रैल को हटेंगी ये बॉलीवुड फिल्में
अप्रैल के आखिर में बॉलीवुड की कई फिल्में नेटफ्लिक्स से हट जाएंगी। 30 अप्रैल को अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर की फिल्म 'दिल्ली 6', शाहिद कपूर की 'हैदर' और 'कमीने', रणबीर कपूर की 'जग्गा जासूस', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'बर्फी', 'वी आर फैमिली', और सुशांत सिंह राजपूत की 'काई पो चे' जैसे टाइटल्स हटाए जाएंगे। इसके अलावा 'द वेडिंग गेस्ट', 'चिल्लर पार्टी', 'टू फॉर द मनी', 'दिस इज द एंड', 'अंडरवर्ल्ड: ब्लड वॉर्स' और 'अल्फा' भी उसी दिन प्लेटफॉर्म से हटा दी जाएंगी।
अगर आप इन फिल्मों या सीरीज को अपनी वॉचलिस्ट में रखने की सोच रहे थे, तो जल्द ही इन्हें देख डालिए। नेटफ्लिक्स पर कंटेंट की यह क्लीनिंग हर महीने होती है, जिससे नई फिल्मों और शोज के लिए जगह बनाई जाती है। इसलिए अपनी पसंदीदा मूवीज को मिस करने से पहले उन्हें जरूर देख लें।
यह भी पढे़ं: कॉपी निकला अल्लू अर्जुन की नई फिल्म का फर्स्ट पोस्टर? ट्रोलर्स का फूटा गुस्सा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.