इन स्टार्स की फिल्मों को लेकर मचा बवाल, लिस्ट में शामिल ये बड़े नाम
These movies have controversy about their names: अक्षय कुमार की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' का नाम हाल ही में बदल दिया गया है। अब खिलाड़ी कुमार की इस फिल्म का 'मिशन रानीगंज' होगा। उनकी यह फिल्म माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के ऊपर बन रही है। फिल्म में जसवंत सिंह गिल के रोल में अक्षय कुमार नजर आएंगे। सबसे पहले इस फिल्म का नाम 'कैप्सूल गिल' रखा गया था। आइए जानते हैं कि अक्षय कुमार की फिल्म से पहले किन फिल्मों के टाइटल में रिलीज से पहले बदलाव किया गया था।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर सुस्त हुई ‘डंकी’ की रफ्तार
'जजमेंटल है क्या'
कंगना रनौत की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' पहले 'मेंटल है' क्या के टाइटल से रिलीज होने वाली थी। साइकेट्रिक सोसाइटी के विरोध के बाद फिल्म का नाम बदला गया था।
कंगना रनौत की यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी।
'लक्ष्मी'
अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' साल 2020 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के टाइटल को रिलीज से पहले बदला गया था। अक्षय कुमार की इस फिल्म का पहले 'लक्ष्मी बम' नाम था।
फिल्म के टाइटल पर आपत्ति जताई गई और इसे बदल दिया गया।
'पद्मावत'
फिल्म 'पद्मावत' का नाम भी बदला गया और फिर इसे रिलीज किया गया। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ये फिल्म पहले 'पद्मावती' के नाम से रिलीज होने वाली थी।
इस फिल्म का करणी सेना ने विरोध किया। फिल्म का नाम बदलकर इसे साल 2018 में रिलीज किया गया था।
'लवयात्री'
आयुष शर्मा की फिल्म 'लवयात्री' का पहले नाम लव-रात्रि था। फिल्म के 'लव-रात्रि' के नाम पर लोगों ने विरोध किया। फिल्म का नाम बदलकर 'लवयात्री' रखा गया था
और इसके बाद फिल्म रिलीज हुई थी
'तमाशा'
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'तमाशा' का पहले नाम 'विंडो सीट' था। इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का भी नाम बदला गया था
और यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई।
'बिल्लू बार्बर'
शाहरुख खान की फिल्म 'बिल्लू' का नाम पहले 'बिल्लू बार्बर' रखा गया था। फिल्म के नाम में बारबर शब्द आने पर विवाद बढ़ा। फिर शाहरुख खान की इस फिल्म को
'बिल्लू' के नाम से रिलीज किया गया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.