TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Top Item Songs: इन आइटम सॉन्ग्स से हिट हो गई फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर की थी ताबड़तोड़ कमाई; देखें लिस्ट

Top Item Songs: बॉलीवुड बिना आइटम गानों के अधूरा सा लगता है। पार्टियों में भी इन गानों के बिना मजा नहीं आता है। आज हम आपको बताते हैं उन पांच गानों के बारे में जिनकी वजह से फिल्में सुपरहिट हो गईं।

Top Item Songs: गानों के बिना हर कोई फिल्म अधूरी ही है। कहा जाता है कि गाने ही मूवीज की जान होते हैं। बॉलीवुड के कुछ ऐसे आइटम सॉन्ग्स है जिन पर पूरी दुनिया फिदा है। बीट सुन आप भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे। जी हां हम बात कर रहे हैं ऐसे गानों की जिन्होंने फिल्मों को भी हिट करवा दिया। बच्चे क्या बड़े लोगों की जुबान पर ये गाने रटे हुए हैं। सलमान खान से लेकर ऋितिक रोशन की फिल्मों के कुछ गानों ने हिंदी जगत में एक अलग ही पहचान बना ली। वहीं स्त्री 2 में तमन्ना भाटिया का भी खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आइए जानते हैं ऐसे गानों के बारे में जिन्होंने रच दिया इतिहास।

आज की रात (Aaj Ki Raat)

स्त्री 2 के गाने 'आज की रात' में तमन्ना की हॉटनेस के लोग दिवाने हो गए हैं। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। मूवी में तमन्ना भाटिया ने भी खूब तारीफ बटोरी। आइटम सॉन्ग के बाद से उन्होंने आइटम गर्ल का टैग अपने नाम कर लिया है।

मुन्नी बदनाम (Munni Badnam Hui)

सबसे पहले बात करते हैं सलमान खान की मूवी दबंग की। दबंग फिल्म को काफी पसंद किया गया था लेकिन फिल्म के गाने 'मुन्नी बदनाम' ने फिल्म की लोकप्रियता में चार चांद लगवा दिए थे। मलाइका अरोड़ा खान के मूवज ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। मूवी के साथ-साथ आइटम सॉन्ग भी काफी प्रिसद्ध हुआ था। कजरा-रे (Kajra Re) अब आइटम सॉन्ग की बात करें और ऐश्वर्या राय के सॉन्ग का नाम न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। बंटी और बबली के आइटम सॉन्ग 'कजरा-रे' आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। अमिताभ और अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय के साथ इस गाने पर ठुमके लगा लोगों का दिल जीत लिया था। बॉलीवुड की इस तिगड़ी ने सबको अपनी बीट पर नाचने के लिए मजबूर कर दिया था। आज भी हर महफिल इस गाने के बिना अधूरी सी लगती है। यह भी पढ़ें: स्त्री 2 की आइटम गर्ल ने फिल्मों पर बयां की ‘तमन्ना’, बॉलीवुड को नसीहत और साउथ को सराहा

राम चाहे लीला (Ram Chahe Leela)

बॉलीवुड की पावर जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म राम लीला ने थिएटर में लोगों को अपने गानों पर नाचने के लिए मजबूर कर दिया था। वहीं इस मूवी का एक गाना लोगों के दिल में उतर गया था। फिल्म के टाइटल ट्रैक में प्रियंका चोपड़ा के हॉट अंदाज ने जनता का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। इसमें प्रियंका के बॉल्ड मूवज की बात ही कुछ अलग थी।

फेविकॉल से (Fevicol Se)

सुपरस्टार सलमान खान की मूवी दबंग 2 के गाने हिट हुए थे। इसमें करीना कपूर के आइटम सॉन्ग 'फेविकॉल से' ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इस गाने ने दुनिया भर में धूम मचा दी थी। चाहे पार्टी हो या शादी हर कहीं इस गाने सुनने का लोगों में क्रेज था। यह भी पढ़ें: ‘कब तक सांस रोकेगी बहन’, Sara Ali Khan की पकड़ी गई चोरी, यूजर्स ले रहे मजे

चिकनी चमेली (Chikni Chameli)

ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'अग्निपथ' में कटरीना कैफ का 'चिकनी चमेली' सॉन्ग भी लोगों को खूब पसंद आया था। इसके बाद से कटरीना कैफ को आइटम गर्ल का टैग भी दे दिया गया था। इस गाने ने फिल्म की हाइप भी बना दी थी। काफी ऑडियंस तो सिर्फ गाने की वजह से मूवी देखने सिनेमाघरों में गई थी। कटरीना का ये अंदाज खूब सराहा गया था।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.