TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

OTT पर इस हफ्ते दस्तक देंगी ये फिल्में और वेब सीरीज, देखें पूरी लिस्ट

Movies and Web Series Releasing on OTT This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का धमाका होने वाला है. एनिमेटेड मिनी-सीरीज ‘मार्वल जॉम्बीज’ से लेकर रोमांटिक फिल्म ‘धड़क 2’ तक कई नए शो और फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही हैं. आइए जानते हैं कि कौन-सी फिल्म या सीरीज कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

ओटीटी पर इस हफ्ते दस्तक देंगी ये फिल्में और वेब सीरीज (photo source- social media)

Movies and Web Series Releasing on OTT This Week: ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज होने वाले फिल्मों और सीरीज की लिस्ट में पहला नाम रियलिटी शो ‘रियलिटी रानीज ऑफ द जंगल’ के दूसरे सीजन का है,जो 22 सितंबर से डिस्कवरी प्लस पर शुरू होने जा रहा है. इस बार शो में सिर्फ 12 फीमेल कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगी और इसे वरुण सूद होस्ट करेंगे. सारा गुरपाल, संयुक्‍था हेगड़े, अर्चना गौतम, स्कारलेट रोज और राखी सावंत जैसे रियलिटी टीवी स्टार्स इस सीजन का हिस्सा हैं. ये सभी कंटेस्टेंट खतरनाक सर्वाइवल टास्क करेंगे, जो एक ऐसे बीच पर होंगे जहां की रेत लगातार बदलती रहती है.

Marvel Zombies

मार्वल स्टूडियोज की पहली एनिमेटेड मिनीसीरीज ‘मार्वल जॉम्बीज’ 24 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. यह सीरीज कुल 4 एपिसोड्स की होगी. इसमें इमान वेल्लानी, डॉमिनिक थॉर्न, एलिजाबेथ ऑल्सन और पॉल रुड जैसे कलाकार नजर आएंगे. इस सीरीज में हम देखेंगे कि जब अवेंजर्स पर जॉम्बी की महामारी हावी हो जाती है, तो बचे हुए लोगों का एक समूह इसे खत्म करने का तरीका ढूंढ लेता है. वह अपने संसार को बचाने के लिए खतरनाक सफर पर निकलते हैं और बर्बाद हो चुकी दुनिया में अपनी जान जोखिम में डालते हैं.

Dhadak 2

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक फिल्म 'धड़क 2' 26 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है. शाजिया इकबाल के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म इसी साल 1 अगस्त को सिनेमाघरों में लगी थी. फिल्म में एक इंटरकास्ट लव स्टोरी दिखाई गई है, जहां एक दलित युवक एक ब्राह्मण लड़की से प्यार कर बैठता है. इसके अलावा फिल्म में जाकिर हुसैन,दीक्षा जोशी और सौरभ सचदेवा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

Hridayapoorvam

26 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'हृदयपूर्वम' भी स्ट्रीम होने जा रही है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसका डायरेक्शन सत्यन अंतिकड ने किया है. इस फिल्म में मालविका मोहनन, संगीता माधवन नायर, संगीत प्रताप के साथ-साथ सिद्दीकी,लालू एलेक्स, जनार्दन,सबिता आनंद जैसे कलाकार शामिल हैं.

Son of Sardaar 2

विजय कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' 26 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर होने वाली है. इस फिल्म में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन, रोशनी वालिया और संजय मिश्रा ने काम किया है. इसमें कॉमेडी और ड्रामा का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा. यह फिल्म इसी साल 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Janaawar

क्राइम ड्रामा वेब सीरीज 'जनावर-  द बीस्ट विदिन' का प्रीमियर 26 सितंबर को 'जी 5' पर होने जा रहा है. सीरीज में भुवन अरोड़ा लीड रोल में हैं,उनके साथ भगवान तिवारी,अतुल काले और इशिका डे जैसे कलाकार भी इसका हिस्सा हैं. जनावर सीरीज का डायरेक्शन सचिंद्र वत्स ने किया है.

इसके अलावा ट्विंकल खन्ना और काजोल का सेलिब्रिटी टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' 25 सितंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा. शो के ट्रेलर में कई सेलिब्रिटीज की झलक देखने को मिली जैसे सलमान खान, आमिर खान, गोविंदा, चंकी पांडे, विक्की कौशल, कृति सेनन, आलिया भट्ट, वरुण धवन, करण जौहर और जाह्नवी कपूर.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.