अल्लू अर्जुन से लेकर अंकिता लोखंडे तक, टीवी और बॉलीवुड स्टार्स ने मां को बताया ‘सुपरपावर’
मदर्स डे पर हर कोई अपनी मां को खास महसूस कराने की कोशिश करता है। आम लोगों की तरह टीवी और बॉलीवुड सितारे भी इस मौके पर पीछे नहीं रहते हैं। सोशल मीडिया पर कई स्टार्स ने मां के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किए और उनको‘सुपरपावर’ बताया है। किसी ने मां के साथ बिताए मोमेंट्स को याद किया, तो किसी ने पहली बार इस दिन को एक मां के रूप में सेलिब्रेट किया। अर्जुन बिजलानी से लेकर देवोलीना भट्टाचार्जी, अंकिता लोखंडे और अल्लू अर्जुन तक, सभी ने मां को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए पोस्ट शेयर किया है।
अर्जुन बिजलानी
टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने मदर्स डे पर बताया कि उनकी मां का आशीर्वाद उनके लिए किसी सुपरपावर से कम नहीं है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "ऐसा कोई एक दिन नहीं जब मां को थैंक्यू नहीं बोलना चाहिए। उनके प्यार और त्याग के लिए हर दिन आभार जताना चाहिए।" अर्जुन ने बताया कि पिता के निधन के बाद उनकी मां ने अकेले उन्हें पाला और कभी पिता की कमी महसूस नहीं होने दी।
देवोलीना भट्टाचार्जी
‘साथ निभाना साथिया’ फेम देवोलीना भट्टाचार्जी भी पहली बार मदर्स डे एक मां के तौर पर सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "मां बनने के बाद ये दिन और भी खास लग रहा है। हम हमेशा अपनी मां के लिए प्लान करते थे, लेकिन अब जब मैं खुद मां हूं तो वो अहसास बहुत खास है।" देवोलीना ने ये भी कहा कि मां के प्यार को समझने के लिए मां बनना जरूरी नहीं, बेटी होना ही काफी है।
सुजय रेऊ
‘श्रीमद रामायण’ में नजर आ चुके एक्टर सुजय रेऊ ने बताया कि मां के साथ उनका रिश्ता शब्दों से परे है। उन्होंने अपनी मां के योगदान को याद करते हुए कहा, "जो परवरिश हमें मिली, वो अनमोल है। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं।"
अंकिता लोखंडे
‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी मदर्स डे पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने कहा, "मुझे दो मांएं मिलीं, एक जिन्होंने जिंदगी दी और दूसरी जिन्होंने ताकत दी।" उन्होंने अपने जीवन में दोनों मांओं की अहम भूमिका को सराहा।
अल्लू अर्जुन से लेकर सनी देओल तक
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने मदर्स डे पर अपनी मां और पत्नी के साथ फोटोज शेयर की हैं। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "सभी बेहतरीन माताओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं।" वहीं, सनी देओल ने अपनी मां के साथ वीडियो शेयर कर लिखा, "उस महिला के लिए जिसने मुझे सबकुछ दिया, हैप्पी मदर्स डे मॉम।"
यह भी पढ़ें: ‘ये हैं मोहब्बतें’ की रूही अब बन गईं सोशल मीडिया सेंसेशन, रूहानिका धवन का ग्लैमरस ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस
अनुपम खेर और करीना कपूर
अनुपम खेर ने अपनी मां दुलारी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए सभी को मदर्स डे की शुभकामनाएं दीं। करीना कपूर ने एक इमोशनल मैसेज पोस्ट किया: "मां को कम मत समझो। वो उस दर्द से गुजरी है जो दूसरों को तोड़ सकता है।"
नीतू कपूर ने दिखाई तीन पीढ़ियों की झलक
नीतू कपूर ने अपनी, बेटी रिद्धिमा और बहू आलिया भट्ट की तस्वीरें शेयर की हैं, तीनों अब मां हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं और फैन्स ने तीन पीढ़ियों की ममता को सराहा।
यह भी पढ़ें: Mother’s Day पर मां के साथ OTT पर देखें ये 5 फिल्में, और खास हो जाएगा दिन
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.