Rishi Kapoor की लाइफ के फैसले लेती थीं मां कृष्णा, एक्टर ने इंटरव्यू में रिवील किए थे खास किस्से
Rishi Kapoor Throwback (सुभाष के झा): बॉलीवुड के दिवंगत स्टार ऋषि कपूर तो अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी बातें आज भी हमारे दिलों में जिंदा हैं। मदर्स डे के लिए एक्टर के विचार बेहद खास थे। उनका मानना था कि सिर्फ एक ही दिन मां का दिन क्यों मनाया जाए, जब हर दिन उनके बिना अधूरा है। ऋषि कपूर ने साल 2018 में सुभाष के झा को दिए एक इंटरव्यू में अपनी मां कृष्णा राज कपूर के बारे में बात करते हुए कुछ दिलचस्प बातें शेयर की थीं। आइए आपको भी बताते हैं ऋषि कपूर ने कौन-कौन से किस्से रिवील किए थे?
यह भी पढ़ें: Mother’s Day पर संजय दत्त ने मां नरगिस को किया याद, खास कैप्शन के साथ फोटोज की शेयर
हर दिन मदर्स डे
ऋषि कपूर से जब पूछा गया कि क्या मदर्स डे पर आप अपनी मां के बारे में बात करना चाहेंगे। तब उन्होंने कहा कि लेकिन सिर्फ मदर्स डे पर ही क्यों? हर दिन उनका होना चाहिए जिन्हें आप प्यार करते हैं। वहीं इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे साल के किसी भी दिन मां कृष्णा राज कपूर के बारे में बात करने में कोई आपत्ति नहीं है।
मां के लिए थे बच्चे
ऋषि ने कहा कि आज हम जो भी हैं वो मां की बदौलत ही हैं। मैं 63 साल का होने जा रहा हूं और मैं अभी भी उनके लिए बच्चा हूं। वो मेरी लाइफ के फैसले अभी भी लेती हैं। मां ही मुझे बताती हैं कि मुझे अपनी लाइफ कैसे जीनी चाहिए। एक्टर ने आगे बताया कि मैं उनसे कहता हूं कि मेरी बेटी की शादी हो गई है और मेरा बेटा भी खुद के पैरों पर खड़ा हो गया है और अभी भी आप मुझे बच्चा समझती हैं। अब तो मुझे मेरी लाइफ के फैसले खुद लेने दो। लेकिन वो मेरी बात नहीं सुनती और मैं भी उनकी खुशी के लिए उनकी बात मानता हूं।
बचपन की यादें की शेयर
एक्टर ने अपनी बचपन की यादें भी शेयर कीं। उन्होंने बताया कि हम साल में दो बार गर्मियों और सर्दियों की छुट्टियों में नानी जी के यहां जबलपुर जाते थे। मेरी मां अंकल आंटियों से मिलकर बेहद खुश होती थीं। एक सेलिब्रिटी की पत्नी होने के अलावा वो एक सेलिब्रिटी बहन भी थीं। मेरे मामा प्रेमनाथ और राजेंद्रनाथ एक्टर्स थे।
परिवार को खूबसूरती से बांधा
एक्टर ने आगे बताया कि मेरी मां एक बहादुर महिला हैं। उन्होंने परिवार में आई समस्याओं को बखूबी हैंडल किया। काफी परेशानियों के बाद भी वो हमारे परिवार को खूबसूरती से साथ रखने में कामयाब रहीं। उन्होंने मेरे बचपन को बेहद खूबसूरत रखा है। हम सभी तीन भाई और दो बहनों का बचपन उनकी वजह से खुशहाल बीता।
यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन से लेकर अंकिता लोखंडे तक, टीवी और बॉलीवुड स्टार्स ने मां को बताया ‘सुपरपावर’
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.