Cary-Hiroyuki Tagawa Death: हॉलीवुड और जापानी फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां दिग्गज एक्टर कैरी-हिरोयुकी तगावा (Cary-Hiroyuki Tagawa) का निधन हो गया है. 'मॉर्टल कोम्बैट' फ्रेंचाइजी के स्टार एक्टर कैरी-हिरोयुकी तगावा ने 75 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है. एक्टर के मैनेजर मार्गी वेनर ने उनके निधन की जानकारी दी है. वैरायटी के अनुसार, कैरी-हिरोयुकी तगावा का निधन सैंटा बारबरा में हुआ. बताया जा रहा है कि एक्टर स्ट्रोक की बीमारी से जूझ रहे थे और इसी के कॉम्पिकेशन्स की वजह से उनकी मौत हुई है.
निधन की जानकारी
मैनेजर मार्गी वेनर ने एक्टर के निधन की जानकारी देते हुए एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने दुख व्यक्त किया और सालों से उनके साथ काम करने के अनुभव को याद किया. इस बयान में उन्होंने कहा, 'मुझे कई साल तक कैरी-हिरोयुकी तगावा के मैनेजर के रूप में उनका प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला, लेकिन हमारा रिश्ता काफी ज्यादा गहरा हो गया था. वो परिवार जैसे हो गए थे. कैरी एक उदार, आडियलोजिकल और अपने काम के प्रति पूरी तरह कमिटेड रहने वाले व्यक्ति थे. उनके जाने से होने वाला नुकसान अपूरणीय है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं, जिन्होंने उन्हें प्यार किया.'
---विज्ञापन---
कैरी-हिरोयुकी का करियर
कैरी-हिरोयुकी तगावा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1995 में आई एक जापानी फिल्म से की थी. इसके बाद उन्होंने 'मॉर्टल कोम्बैट', 'द लास्ट एम्परर', 'मेमोइर्स ऑफ ए गीशा' और 'द मैन इन द हाई कैसल' जैसी फिल्मों में शानदार काम किया है. हाल ही में उन्होंने 'मोर्टल कोम्बैट 11' के वीडियो गेम को अपनी आवाज दी थी.
---विज्ञापन---
कैरी-हिरोयुकी का परिवार
कैरी-हिरोयुकी तगावा ने काउई लैंड पर पत्नी सैली और अपने 3 बच्चों के साथ रहते थे, जिनका नाम कैलेन, ब्रायन और कैना है. उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.