TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

अनुराग कश्यप की विवादित फिल्म ‘बंदर’ ने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गाड़े झंडे

Anurag Kashyap Bandar in Toronto Film Festival: डायरेक्टर अनुराग कश्यप का नाम आए दिन सुर्खियों में बना रहता है फिर चाहे इसकी वजह उनकी कोई फिल्म हो या उनका कोई कंट्रोवर्सिअल स्टेटमेंट हो। हालांकि इस बार उनके सुर्खियां बटोरने की वजह उनकी विवादित फिल्म 'बंदर' है। आइए आपको देते हैं इस मामले की पूरी जानकारी…

Anurag Kashyap Bandar in Toronto Film Festival: अनुराग कश्यप की विवादित फिल्म 'बंदर' का वर्ल्ड प्रीमियर स्क्रीनिंग 50वें टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुआ। ये एक थ्रिलर क्राइम ड्रामा फिल्म है जिसकी स्टोरीलाइन को दर्शकों ने खूब सराहा। साथ ही फिल्म के कास्ट को भी जबरदस्त तारीफें मिलीं। सुदीप शर्मा और अभिषेक बनर्जी ने इस फिल्म को लिखा है। इसके अलावा इसकी कास्ट की बात करें तो बॉबी देओल,सान्या मल्होत्रा लीड किरदार निभा रहे हैं। दोनों ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। उनके साथ सबा आजाद,राज बी. शेट्टी और इंद्रजीत सुकुमारन जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा है।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म में बॉबी देओल समर का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं जो कि एक उम्रदराज टेलीविजन स्टार है। वो खुशी नाम की लड़की के साथ रिलेशनशिप में होता है। इसी बीच उसकी एक्स गर्लफ्रेंड गायत्री उसकी लाइफ में एंट्री लेती है। लेकिन समर उससे कोई ताल्लुक नहीं रखना चाहता है और उसे ब्लॉक कर देता है। गायत्री समर पर रेप का आरोप लगाती है जिसके बाद उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाता है। इन सबके बाद समर की लाइफ पूरी तरह से बदल जाती है फिर चाहे वो उसकी लाइफ पर्सनल हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ। बॉबी देओल ने पहली बार ऐसा किरदार निभाया है और क्रिटिक्स का मानना है कि ये अब तक कि उनकी बेस्ट परफॉरमेंस है।

ये भी पढ़ें:- करिश्मा कपूर की मां बबीता के भतीजे हैं ये एक्टर, दे चुके हैं कई हिट फिल्में, नाम सुन पकड़ लेंगे माथा

फिल्म क्यों है विवादों में?

इस फिल्म को अनुराग कश्यप की सबसे विवादित फिल्म कहा जा रहा है क्योंकि इसमें दिखाया गया है कि समाज और लॉ सिस्टम कैसे बिना पूरी सच्चाई जाने ने एक बेकसूर आदमी को दोषी मान लेती है। अनुराग ने बताया कि उन्हें फिल्म की कहानी का आईडिया एक सच्ची कहानी से आया लेकिन उन्हें बहुत सोच समझ कर काम करना था। हमें नहीं पता चलता कि कौन सही है और कौन गलत। आज कल नए कानूनों का कितना गलत इस्तेमाल हो रहा है। फिल्म में जेंडर को लेकर भेद भाव जैसे सेंसिटिव इशू पर बात की गई है।

ये भी पढ़ें:-‘मैने किसी का करियर नहीं खाया और न ही…’, वीकेंड का वार में ये क्या बोल गए सलमान खान?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.