Mona Singh Birthday: मोना सिंह ने हाल ही में रिलीज हुई आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में नीता सिंह का किरदार निभाया है और उनकी एक्टिंग को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों की ओर से खूब सराहना मिल रही है. मोना ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में पॉपुलर टीवी शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से की थी. इस सीरियल से उन्हें घर- घर में पहचान मिली थी. अपने करियर में उन्होंने कई हिट सीरियल और फिल्मों में काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई. आइए डालते हैं उनके अब तक के सफर पर एक नजर.
इन सीरियल में किया काम
मोना सिंह ने साल 2008 में टीवी सीरियल 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' में रौनक कपूर का किरदार निभाया था. इसके बाद 2012 में वह सोनी टेलीविजन के शो 'क्या हुआ तेरा वादा' में मोना चोपड़ा के रूप में नजर आईं. इस सीरियल के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए टीवी से ब्रेक लिया. दो साल बाद, 2015 में मोना ने 'प्यार को हो जाने दो' से वापसी की, हालांकि कम टीआरपी के कारण शो जल्द ही बंद हो गया. इसके बाद 2016 में वह 'कवच…काली शक्तियों से' में दिखाई दीं.
मोना की बेहतरीन फिल्में और सीरीज
मोना सिंह ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म '3 इडियट्स' से किया था, जिसमें उन्होंने मोना सहस्त्रबुद्धे का किरदार निभाया था. इसके बाद साल 2014 में वो फिल्म 'जेड प्लस' में नजर आईं. साल 2022 में मोना आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में गुरप्रीत कौर चड्ढा के रोल में दिखीं. इसके बाद वो 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'मुंज्या' में भी दिखाई दीं. मोना ने वेब सीरीज की दुनिया में कदम साल 2018 में 'ये मेरी फैमिली' से रखा, जिसके बाद 2019 में 'मिशन ओवर मार्स' में नजर आईं. साल 2023 में उन्होंने 'काला पानी' और 'मेड इन हेवन' जैसी पॉपुलर सीरीज में भी अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता.
इन रियलिटी शोज हिस्सा रह चुकी हैं
साल 2006 में मोना सिंह ने रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के पहले सीजन में हिस्सा लिया और इस सीजन की विनर बनीं. इसके बाद साल 2008 में उन्होंने टीवी रियलिटी सीरीज 'एक खिलाड़ी एक हसीना' में भी हिस्सा लिया और इस शो के विनर का खिताब भी अपने नाम किया. इसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ गई. साल 2010 में वो रियलिटी शो 'मीठी चूरी नंबर 1' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं थीं.
होस्ट बन कर दिखाया टैलेंट
मोना सिंह ने साल 2007 में 'फेमिना मिस इंडिया' और 'झलक दिखला जा 2' को होस्ट किया. इसके बाद साल 2009 में उन्होंने 'एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा', 2010 में 'झलक दिखला जा के चौथे सीजन' और 'शादी 3 करोड़ की' को होस्ट किया. साल 2011 में वो 'स्टार या रॉकस्टार' के होस्ट के तौर पर नजर आईं. इसके बाद उन्होंने साल 2012 में 'सीआईडी वीरता अवॉर्ड', 2015 में 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा' और 2021 में 'मौका-ए-वारदात' होस्ट किया.