Ahaan Panday और Aneet Padda ने क्यों नहीं किया ‘Saiyaara’ का प्रमोशन? मोहित सूरी ने किया खुलासा
Photo Credit- Social Media
मोहित सूरी की नई फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसमें नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। यह एक संगीतमय प्रेम कहानी है, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन दर्शकों ने नोटिस किया कि फिल्म के लीड एक्टर्स ने प्रमोशन में हिस्सा नहीं लिया। अब इस पर डायरेक्टर मोहित सूरी ने जस्ट टू फिल्मी को दिए इंटरव्यू में इसका कारण बताया है।
मोहित सूरी ने क्या कहा?
इंटरव्यू में मोहित सूरी ने फिल्म 'सैयारा' के प्रमोशन को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि ये आइडिया मिलकर बनाया गया था। उन्होंने कहा कि यशराज फिल्म्स के अक्षय विधानी और आदित्य चोपड़ा ने इस बात को समझा कि अगर किसी फिल्म के लीड एक्टर्स के पास दर्शकों से बात करने के लिए कुछ ठोस न हो, तो इंटरव्यू सिर्फ उसी तरह के सवालों तक सीमित रह जाते हैं जैसे कि 'सेट पर सबसे शरारती कौन था?' या 'मोहित सूरी के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?' मोहित का मानना है कि ऐसे सवालों में दर्शकों की असली दिलचस्पी नहीं होती, लेकिन अगर फिल्म का कुछ ठोस हिस्सा पहले ही दर्शकों के सामने आ जाए, तो बातचीत और प्रमोशन का असर कहीं ज्यादा गहरा होता है।
डायरेक्टर ने आशिकी 2 की पुरानी यादें भी शेयर की
उन्होंने आशिकी 2 की एक पुरानी याद शेयर की। उन्होंने बताया कि जब वे गोवा में शूटिंग कर रहे थे, तो लोग उन्हें पहचानने लगे थे, लेकिन उस समय श्रद्धा और आदित्य को ज्यादा लोग नहीं जानते थे। एक बार जब वे चंडीगढ़ से प्रमोशन करके लौट रहे थे, तो उनकी फ्लाइट के दौरान ही फिल्म का पहला शो शुरू हो गया था। जब वे उतरे, तब तक फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिएक्शन आ चुके थे। उन्होंने एक तस्वीर का जिक्र किया जिसमें एयर होस्टेस का स्टाफ श्रद्धा और आदित्य को घेरे हुए था और लोग उन्हें उनकी एक्टिंग और फिल्म से जुड़ाव के कारण पहचानने लगे थे, न कि सिर्फ उनके लुक्स से।
ये भी पढ़ें- ‘Special Ops 2’ ने किया इंप्रेस? तो ये 5 AI-थीम्ड शो और फिल्में आपके वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.