L2 Empuraan OTT Release: कब और कहां देखें मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म
मोहनलाल की फिल्म एल2 एम्पुरान इस साल 27 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। बता दें कि फिल्म साल 2019 की सुपरहिट फिल्म लूसिफर की सीक्वल है। इसको पृथ्वीराज सुकुमारन को डायरेक्शन और लाइका प्रोडक्शंस को तले आशीर्वाद सिनेमा और श्री गोकुलम मूवीज ने मिलकर बनाया गया है। अब यह फिल्म ओटीटी पर धमालम मचाने को तैयार है। आइए जानते हैं कि फिल्म कब और कहां रिलीज होगी?
कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
फिल्म एल2 एम्पुरान को अब जिन दर्शकों ने थिएटर में नहीं देखी थी। उन लोगों के लिए काफी अच्छी खबर है। बता दें कि जियो सिनेमा ने एलान किया है कि एल2 एम्पुरान को जियोसिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो 24 अप्रैल को आएगी। यह फिल्म मलयालम के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में भी उपलब्ध होगी।
मोहनलाल और पृथ्वीराज ने दी जानकारी
फिल्म में लीड रोल निभाने वाले एक्टर मोहनलाल ने खुद सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को खुशखबरी सुनाई है। वहीं जियोसिनेमा ने भी ऑफिशियल पोस्टर के साथ यह एलान किया है। जिससे फैंस में एक बार फिर फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है।
कास्ट और कहानी में क्या है खास?
फिल्म में मोहनलाल के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, मंजू वारियर, इंद्रजीत सुकुमारन, सानिया अयप्पन, अर्जुन दास, सूरज वेंजरामूडु जैसे कई दमदार कलाकार नजर आए हैं। कहानी का फोकस है स्टीफन नेदुम्पल्ली (मोहनलाल) के अब्राम खुरैशी बनने की जर्नी और उसकी पॉलिटिकल पावर के साथ अंडरवर्ल्ड नेटवर्क को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2023 से शुरू हुई थी। इसकी शूटिंग भारत और विदेश के कई लोकेशनों जैसे फरीदाबाद, शिमला, यूके, यूएस, UAE और केरल तक की गई। वहीं फिल्म को मलयालम सिनेमा के सबसे बड़े बजट वाली फिल्मों में गिना जा रहा है।
विवाद और बदलाव
मोहनलाल की फिल्म एल2 एम्पुरान के रिलीज के बाद कथित तौर पर गुजरात दंगों के सीन्स को लेकर आलोचना झेलनी पड़ी। इस पर अपनी राय देते हुए मेकर्स ने 17 सीन हटाने का निर्णय लिया। इसके बाद मोहनलाल ने बयान जारी कर स्पष्ट किया कि टीम किसी की भावनाएं आहत नहीं करना चाहती थी।
यह भी पढे़ं: Jaat के कानूनी पचड़े में फंसने की वजह क्या? विरोध के बाद पंजाब में FIR दर्ज
कैसा रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रिलीज के बाद फिल्म एल2 एम्पुरान ने पहले महीने में ही भारत में 105 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। इसका सिनेमैटिक एक्सपीरियंस, स्टाइलिश प्रेजेंटेशन और पावरफुल परफॉर्मेंस दर्शकों को खूब पसंद आया।
यह भी पढे़ं: ‘हाथ जोड़कर कहता हूं…’ अक्षय कुमार ने ‘केसरी 2’ के लिए फैंस से की ये खास अपील, जानें क्यों
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.