‘बहुत अजीब…’, मिथुन चक्रवर्ती की वाइफ की मौत से कुछ घंटे पहले का Cryptic Post वायरल
Mithun Chakraborty's First Wife Helena
Mithun Chakraborty's First Wife Helena Cryptic Post: मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का संडे को अमेरिका में निधन हो गया है। मिथुन चक्रवर्ती की वाइफ ने अपनी फेसबुक में अजीब सा लास्ट पोस्ट किया था। हेलेना की मौत से कुछ घंटे पहले किया गया क्रिप्टिक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में बड़ी ही अजीब लगना और बेचैनी के बारे में लिखा गया है।
निधन से पहले मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी हेलेना का आखिरी पोस्ट
हेलेना ने अपने फेसबुक पोस्ट पर संडे की सुबह 9:20 बजे आखिरी पोस्ट किया था। इस पोस्ट में हेलेना ने लिखा, "अजीब महसूस हो रहा है। मिश्रित भावनाएं और पता नहीं क्यों, असमंजस में हूं" रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलेना के सोशल मीडिया के आखिरी पोस्ट से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और समय पर इलाज न कराने की वजह से उनकी मौत हो गई। मिथुन की पहली पत्नी की मौत की असली वजह के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
हेलेना ल्यूक का करियर
मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'मर्द' में काम किया था। इस फिल्म से हेलेना को पॉपुलैरिटी मिली थी। इस फिल्म के अलावा हेलेना कई और फिल्मों में नजर आईं हैं इनमें 'आओ प्यार करें', 'दो गुलाब' और 'साथ साथ' जैसी फिल्में शामिल हैं। कुछ समय बाद हेलेना ने एक्टिंग की दुनिया छोड़ दी थी इसके बाद वो फ्लाइट अटेंडेंट बन गई थीं।
यह भी पढ़ें : Mithun Chakraborty की पहली पत्नी Helena Luke ने दुनिया को कहा अलविदा
मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना का रिश्ता
मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना ल्यूक को एक- दूसरे से पहली नजर में ही प्यार हो गया था। मुलाकात के कुछ समय बाद दोनों एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। मिथुन और हेलेना ने साल 1979 में शादी रचाई थी। ये शादी ज्यादा नहीं चली और उसी साल खत्म भी हो गई। बताया जाता है कि शादी के 4 महीने बाद ही हेलेना ने तलाक ले लिया और मिथुन ने इसके बाद योगिता बाली से शादी कर ली।
यह भी पढ़ें : Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release: प्राइम वीडियो या Netflix, किस पर स्ट्रीम होगी हॉरर-कॉमेडी फिल्म
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.