Miss World 2025 की फाइनलिस्ट बनीं नंदिता गुप्ता, छोटी बहन ने कहा- ‘दीदी क्राउन को घर लेकर आओ’
Image Credit: Instagram
Miss World 2025: 31 मई यानी आज मिस वर्ल्ड 2025 का फाइनल है, जो हैदराबाद के हाइटेक्स प्रदर्शनी सेंटर में होने वाला है। मिस वर्ल्ड 2024 में राजस्थान के कोटा की बेटी नंदिनी गुप्ता टॉप 4 में पहुंच गई हैं, जिसके बाद हर किसी की नजर बस उन्हीं पर बनी हुई है। दुनियाभर से हर भारतीय उनकी जीत के लिए प्रार्थना कर रहा है, क्योंकि अगर आज नंदिनी मिस वर्ल्ड बनती हैं, तो पूरे 8 साल बाद ये ताज इंडिया आएगा। 8 साल पहले मानुषी छिल्लर ने साल 2017 में ये खिताब अपने नाम किया था, उसके बाद से कोई भारतीय सुंदरी ये अवॉर्ड नहीं जीत पाई। फिनाले से ठीक पहले अब नंदिनी गुप्ता को उनके परिवार और दोस्तों से खास मैसेज मिला है, जिसका वीडियो इंस्टाग्राम पर आया है।
यह भी पढे़ं: TV के ‘राधाकृष्ण’ को रियल लाइफ में हो गया था प्यार? अब एक्टर ने खुद बताया सच
नंदिनी गुप्ता पर परिवार ने लुटाया प्यार
मिस वर्ल्ड 2025 की फाइनलिस्ट बनीं नंदिनी गुप्ता को फिनाले से ठीक पहले उनके माता-पिता और छोटी बहन के साथ दोस्तों ने खास वीडियो मैसेजे भेजा है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। नंदिनी गुप्ता ने जो वीडियो शेयर किया है, जिसमें हर कोई उनको जीतने के लिए शुभकामनाएं दी है। वीडियो में नंदिनी के पिता समित गुप्ता बोलते हैं, ‘ऑल द बेस्ट मेरी लॉडो’, तो उनकी मां रेखा गुप्ता ‘ऑल द बेस्ट मेरी चैंपियन’ बोलती हैं।
नंदिनी गुप्ता को छोटी बहन का खास मैसेज
नंदिनी गुप्ता की एक छोटी बहन है, जिसका नाम अनन्या है।अनन्या ने भी अपनी बहन को एक प्यारा सा मैसेज दिया है, वो कहती हैं, 'दीदी क्राउन को घर लेकर आओ।' नंदिनी के परिवार के अलावा दोस्तों और रिश्तेदारों और मेकअप डिजाइन कोच, डाइट कोच, न्यूट्रीशियन कंसल्टेंट, लाइफ कोच और डांस कोच ने भी उनको गुड विशेज दी है और उनको ऑल द बेस्ट बोला है।
किसका सपना पूरा कर रहीं नंदिनी गुप्ता?
नंदिनी गुप्ता ने E24 को दिए खास इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो अपनी मां का सपना पूरा कर रही हैं। दरअसल, नंदिनी की मां रेखा गुप्ता भी मिस मध्य प्रदेश रह चुकी हैं, हालांकि मिस इंडिया बनने का सपना उनका पूरा नहीं हो पाया था। नंदिनी ने बताया,'जब मैंने मिस इंडिया का खिताब जीता तब मेरी मां ने मुझे बताया कि वह मिस मध्य प्रदेश रह चुकी हैं। मेरी मां ने मुझसे ये बात इसलिए छुपाई थी, क्योंकि वो अपने अधूरे सपने का प्रेशर मुझ पर नहीं डालना चाहती थीं। आज मेरे जरिए मेरी मां अपने सपने को जी रही हैं।'
यह भी पढे़ं: Miss World 2025 की फाइनलिस्ट बनीं भारत की Nandini Gupta, इंटरव्यू में बताया किसे मानती हैं Idol?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.