---विज्ञापन---

मिर्जापुर’ खानदान की त्रिपाठी बहू ने खोला इंडस्ट्री के काले सच का चिट्ठा, कास्टिंग के लिए टैलेंट नहीं बल्कि….

Mirzapur 3 Isha Talwar talk about Casting: कास्टिंग काउच पर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस खुलासा कर चुकी हैं, लेकिन 'मिर्जापुर 3' में त्रिपाठी खानदान की बहू यानी माधुरी यादव त्रिपाठी का किरदार निभाने वाली ईशा तलवार ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कास्टिंग को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। चलिए जानते हैं, क्या कहना है इनका।

Mirzapur 3 Isha Talwar talk about Casting
Mirzapur 3 Isha Talwar talk about Casting

Mirzapur 3 Isha Talwar talk about Casting: कास्टिंग काउच को लेकर और मी टू मूवमेंट को लेकर बहुत सी बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस खुलकर सामने आ चुकी हैं। बॉलीवुड में किस तरह से कास्टिंग होती है, इस बारे में ‘मिर्जापुर’ सीरीज में माधुरी यादव त्रिपाठी का किरदार निभा चुकी ईशा तलवार ने एक इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे किए। चलिए जानते हैं, उनका इस बारे में क्या कहना है।

टैलेंट नहीं रखता मायने

एक इंटरव्यू के दौरान, ईशा ने बताया कि आजकल टैलेंट मायने नहीं रखता। उन्होंने कहा कि आप कितने टैलेंटेड हो ये आपको कोई रोल नहीं दिलवाता।

क्या रखता है मायने

इस बारे में ईशा तलवार का कहना है कि दरअसल, आपके कितने फॉलोवर्स हैं, आपके कितने चाहने वाले हैं, यह इंपॉर्टेंट है। यदि आपके फॉलोवर्स ज्यादा हैं तो आपको किसी रोल के लिए चुना जाएगा या मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आपको चुना जाएगा या फोटोग्राफर या कोरियोग्राफर के तौर पर आपका चुनाव होगा, लेकिन आप कितनी मेहनत करते हैं और कितना अनुभवी हैं या कितना काम जानते हैं, ये सब अब मैटर नहीं करता।

उन्होंने ये भी कहा कि बेशक, इन फॉलोअर्स को खरीदा जा सकता हैं, लेकिन कास्टिंग का यह तरीका बिल्कुल गलत है। उन्होंने ये भी बॉलीवुड पर आरोप लगाया कि टैलेंट की बजाय फॉलोवर्स के हिसाब से कास्ट करना कहां की समझदारी है। ये एक्टर्स की मेहनत का अनादर है, क्योंकि वे अपने काम के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में कास्टिंग का आधार टैलेंट होना चाहिए पॉपुलैरिटी नहीं।

उन्होंने ये भी कहा कि सिर्फ फॉलोवर्स के हिसाब से आप कैसे जज कर सकते हैं कि फलां व्यक्ति को आप जिस रोल के लिए या जिस काम के लिए चुन रहे हैं, उसको वो काम आता ही है। 15 सेकंड की रील्स के बेसिस पर आप कैसे डिसाइड कर सकते हैं कि सामने वाला व्यक्ति टैलेंटेड है या नहीं।

उनका ये भी कहना है कि आपको गेम फेयर रखना चाहिए, सिर्फ नंबर्स आपकी किस्मत का फैसला नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि लोग इतने सालों से मेहनत कर रहे हैं, क्राफ्ट कर रहे हैं, डांस कर रहे हैं, एक्टिंग सीख रहे हैं. अचानक आपको पता चलता है कि 15 सेकेंड की रील्स के बेसिस पर आपका चयन होगा, तो सोचिए ये ट्रेंड कितना गलत सेट हो रहा है।

लोगों को नहीं आता काम

उन्होंने ये भी बताया कि कितने ही ऐसे लोगों को इंस्टाग्राम से हायर किया गया, जिनके फॉलोअर्स ज्यादा थे और जब उनसे काम करवाया गया था उन्हें बिल्कुल भी काम नहीं आता। बहुत अच्छा खासा उनका प्रोफाइल था, सीवी लंबा-चौड़ा होता है, आप सिर्फ बातें करने से ही काम नहीं पा सकते। आपमें स्किल भी होना जरूरी है।

ये भी पढ़ें: अपनी उम्र से अधिक बुजुर्गों का किरदार निभा चुके हैं ये बॉलीवुड एक्टर 

First published on: Jul 19, 2024 08:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.