Mika Singh: मशहूर पंजाबी सिंगर मीका सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही में मीका सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि वो कोई भी ऐसा फैसला न लें, जिससे आवारा कुत्तों को दिक्कत हो. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने कुछ समय पहले ही आवारा कुत्तों को शहरों से हटाकर शेल्टर होम में भेजे जाने का बड़ा आदेश जारी किया है. ऐसे में मीका सिंह ने ये भी ऐलान किया है कि वो खुद इन कुत्तों के लिए 10 एकड़ जमीन दान करेंगे, जहां कुत्तों की ठीक तरह देखभाल हो सके.
मीका सिंह ने आवारा कुत्ता के लिए उठाई आवाज
रविवार 11 जनवरी को मीका सिंह ने अपने X अकाउंट पर लिखा, 'मीका सिंह भारत के माननीय सुप्रीम कोर्ट से विनम्र अपील करते हैं कि कुत्तों की भलाई को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी फैसले से बचा जाए. मैं कहना चाहता हूं कि मेरे पास पर्याप्त जमीन है और मैं कुत्तों की देखभाल और रहने के लिए 10 एकड़ जमीन देने को तैयार हूं. मेरी सिर्फ इतनी विनती है कि कुत्तों की देखभाल के लिए सही स्टाफ और जिम्मेदार लोग उपलब्ध कराए जाएं. मैं कुत्तों के लिए शेल्टर बनाने और उनकी सुरक्षा, सेहत और अच्छे जीवन से जुड़ी सभी जरूरतों के लिए अपनी जमीन देने को तैयार हूं.'
---विज्ञापन---
क्या है पूरा मामला?
बता दें हाल ही में आवारा कुत्तों के द्वारा काटे जाने के कई केस सामने आए हैं. जिस पर अब सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश दिया कि सभी आवारा कुत्तों को शहरों से हटाया जाए और दूर शेल्टर होम भेजा जाए. कोर्ट ने आवारा कुत्तों को कई सड़क दुर्घटनाओं का कारण भी बताया है. पिछले दिनों ये मुद्दा पूरे देशभर में चर्चा का विषय रहा है. कई लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश पर आक्रोश भी जताया. कई लोगों ने इसके खिलाफ अपील की, वहीं कई लोगों ने इस फैसले को ठीक कहा. वहीं हाल ही में कोर्ट ने एक आदेश जारी कर बताया है कि उन्होंने कुत्तों को पूरी तरह सड़कों से हटाने का कोई आदेश नहीं दिया है.
---विज्ञापन---