लिवर ट्रांसप्लांट के 1 साल बाद मशहूर एक्ट्रेस का निधन, बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पसरा मातम
Michelle Trachtenberg
Michelle Trachtenberg Death: 'गॉसिप गर्ल' की फेमस एक्ट्रेस मिशेल ट्राचटेनबर्ग का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने बीते साल ही लीवर ट्रांसप्लांट कराया था। उनके जाने से बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक मातम पसरा हुआ है। को स्टार्स से लेकर फैंस तक उनके जाने का दुख जता रहे हैं। एक्ट्रेस के निधन की पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है। पुलिस के मुताबिक बताया गया है कि उनकी मौत नेचुरल तरीके से हुई है।
मशहूर अमेरिकन एक्ट्रेस मिशेल ट्राचटेनबर्ग का निधन
हॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री मिशेल ट्राचटेनबर्ग, जिन्हें 'बफी द वैम्पायर स्लेयर' और 'गॉसिप गर्ल' जैसी फेमस सिरीज में उनके यादगार किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का 39 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। बुधवार सुबह, उन्हें उनकी मां ने मैनहट्टन के सेंट्रल पार्क साउथ स्थित उनके अपार्टमेंट में अचेत अवस्था में पाया। पुलिस के अनुसार, उनकी मृत्यु नेचुरल तरीके से हुई है। उनके जाने के पीछे के पीछे कोई संदिग्ध गतिविधि का संकेत नहीं है।
हाल ही में हुआ था लिवर ट्रांसप्लांट
रिपोर्ट्स के मुताबिक मिशेल ने पिछले वर्ष के भीतर लिवर ट्रांसप्लांट करवाया था। ऐसा माना जा रहा है कि उनका शरीर नए लिवर को एक्सेप्च नहीं कर पाया है। इसकी वजह से उनकी मृत्यु हुई। हालांकि, आधिकारिक रूप से मृत्यु का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। पिछले कुछ महीनों में, मिशेल ने अपने सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का सामना किया था, जहां उन्होंने अपने फैंस को अपने हेल्दी और खुशहाल होने पर भरोसा जताया था।
यह भी पढे़ं: Box Office Collection: ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की कमाई हुई फुस्स, एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर निकला दम
को-एक्टर्स और फैंस ने जताया शोक
मिशेल के निधन की खबर से हॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। 'गॉसिप गर्ल' में उनके सह-कलाकार एड वेस्टविक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मिशेल ट्राचटेनबर्ग के निधन की खबर से बहुत दुखी हूं। प्रार्थनाएं भेज रहा हूं।" 'बफी द वैम्पायर स्लेयर' में उनके सह-कलाकार जेम्स मार्स्टर्स ने कहा, "मेरा दिल भार आया है। हमने एक सुंदर आत्मा को खो दिया है।" इसके अलावा, रोसी ओ'डॉनेल, डेविड बोरियानाज, एलिसन हैनिगन, किम कैट्रेल, केनन थॉम्पसन, मारा विल्सन, और मेलिसा जोन हार्ट सहित कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपने शोक संदेश को शेयर किया है।
यह भी पढे़ं: Video: Shah Rukh Khan क्यों परिवार के साथ किराए के घर में हो रहे हैं शिफ्ट? जानें कारण
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.