TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Metro In Dino Release Date: 8 स्टार्स की ‘मेट्रो इन दिनों’ इस दिन होगी रिलीज, 4 कपल्स का दिखेगा मॉर्डन रोमांस

Metro In Dino Release Date: अनुराग बसु की अगली फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की जोड़ी नजर आने वाले हैं। सारा और आदित्य की जोड़ी किस दिन बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है, ये जानने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं। फाइनली मेकर्स ने रिलीज डेट रिवील कर दी है।

कब रिलीज होगी मेट्रो इन दिनों
Metro In Dino Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और अदित्य रॉय कपूर की अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' एक बार फिर सुर्खियों आ गई है। 2 साल बाद आदित्य रॉय कपूर बड़े पर्दे पर कमबैक करने के लिए तैयार हैं और इस मूवी में वो पहली बार सैफ अली खान की बेटी सारा के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। सारा और आदित्य की फिल्म की रिलीज डेट पिछले दिनों टल गई थी, लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट रिवील कर दी है। यह भी पढ़ें: Sulagna Panigrahi Pregnancy: 36 की उम्र में मां बनने वाली हैं ये टीवी एक्ट्रेस, वीडियो शेयर कर दिखाया बेबी बंप

सारा-आदित्य की 'मेट्रो इन दिनों'

भूषण कुमार के प्रोड्क्शन हाउस टी-सीरीज के तले बनने वाली फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' का ऐलान काफी पहले हो चुका है। इस फिल्म को अनुराग बसु डायरेक्ट करन वाले हैं, जिनके साथ सारा और आदित्य की फोटो भी सामने आई थी। पिछले दिनों खबर आई थी कि फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जा रहा है और साल 2026 में ये मूवी रिलीज होगी। मगर अब टी-सीरीज के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की नई रिलीज डेट रिवील कर दी गई है।

कब रिलीज होगी 'मेट्रो इन दिनों' (Metro In Dino Release Date)

सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर स्टारर 'मेट्रो इन दिनों' की रिलीट डेट से मेकर्स ने फाइनली पर्दा हटा दिया है। 'मेट्रो इन दिनों' 4 जुलाई 2025 को थियेटर में रिलीज की जाएगी। इस ये जानकारी देते हुए टी-सीरीज ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जब प्यार, किस्मत और शहरी जीवन आपस में टकराते हैं तो जादू होना तय है! मेट्रो इन दिनों आपके पसंदीदा शहरों से दिल को छू लेने वाली कहानियां लेकर आया है!इसे 4 जुलाई को अपने नज़दीकी सिनेमाघरों में देखें।'

'मेट्रो इन दिनों' की स्टारकास्ट 

'मेट्रो इन दिनों' में सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर के अलावा 6 और स्टार्स अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं। नीना गुप्ता,अनुपम खेर,पंकज त्रिपाठी,कोंकणा सेन शर्मा,अली फ़ज़ल और फातिमा सना शेख मूवी में दिखाई देंगे। मूवी में 4 कपल्स की कहानी दिखाई देने वाली है और फिल्म में कुल 8 स्टार्स हैं। यह भी पढ़ें: अदिति शर्मा संग अफेयर पर क्या बोले Samarthya Gupta? एक्ट्रेस के पति की खोली पोल  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.