‘रिलेशनशिप में हूं लेकिन…’, Ananya से ब्रेकअप के बाद Aditya Roy Kapur का नया प्यार? खुद किया रिवील
Photo Credit- Instagram
बॉलीवुड के हैंडसम हंक आदित्य रॉय कपूर अपनी अपकमिंग मूवी 'मेट्रो इन दिनों' के प्रमोशन में बिजी हैं। अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी ये मूवी कल यानी 4 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। वहीं हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट में आदित्य ने अपनी रिलेशनशिप वाली स्टेटमेंट से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। एक्टर ने यहां इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की, जिसने फैंस के बीच खलबली पैदा कर दी। आइए आपको भी बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Metro In Dino को बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की मिलेगी ओपनिंग? जान लें प्रीडिक्शन
रिलेशनशिप पर क्या बोले आदित्य?
'मेट्रो इन दिनों' मूवी में आदित्य रॉय कपूर के साथ सारा अली खान की जोड़ी देखने को मिल रही है। वहीं ट्रेलर के एक सीन में सारा आदित्य का कहती हैं कि वो कमिटमेंट से भागने वाला बच्चा है। वहीं जब प्रमोशनल इवेंट में उनसे रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो आदित्य ने कहा कि हां मैं रिलेशनशिप में हूं लेकिन 'मेट्रो इन दिनों' मूवी के साथ। इस दौरान उनके साइड में खड़ीं सारा अली खान भी आदित्य की इस स्टेटमेंट पर हंस पड़ी।
अप्रैल में अनन्या संग हुआ था ब्रेकअप?
बता दें डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में आदित्य रॉय कपूर और बॉलीवुड एक्ट्रेस का ब्रेकअप हुआ है। दोनों तकरीबन दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। अप्रैल में दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं। हालांकि अभी तक दोनों ने इस बारे में खुलकर बात नहीं की है। हालांकि अनन्या अक्सर अपने ब्रेकअप पर बात करती रहती हैं लेकिन उन्होंने कभी भी आदित्य रॉय कपूर का नाम नहीं लिया है।
सुर्खियों में छाई 'मेट्रो इन दिनों'
अनन्या पांडे ने इस साल आई 'केसरी 2' से खूब तारीफें बटोरी। इस मूवी में उनके साथ अक्षय कुमार और आर माधवन भी लीड रोल में नजर आए थे। वहीं बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी सुपरहिट भी साबित हुई। वहीं अब आदित्य रॉय कपूर की 'मेट्रो इन दिनों' सुर्खियों में बनी हुई है। मूवी में आपको 4 कपल्स की लव स्टोरी देखने को मिलेगी। इसमें आदित्य और सारा के साथ-साथ नीना गुप्ता- अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी- कोंकणा सेन शर्मा और फातिमा सना शेख- अली फजल की जोड़ी देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार-सैफ अली खान की फिल्म का टाइटल रिवील, 16 साल बाद फिर से साथ दिखेंगे स्टार्स
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.