एक्स और नेक्स्ट के बीच फंसे Arjun Kapoor, ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के ट्रेलर में दिखा लव ट्रायंगल नहीं सर्कल…
Mere Husband Ki Biwi
Mere Husband Ki Biwi Trailer Review: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का ट्रेलर आउट हो गया है। अर्जुन कपूर के साथ इस फिल्म में एक बार फिर भूमि पेडनेकर की जोड़ी देखने को मिलने वाली है, अर्जुन और भूमि के अलावा इस फिल्म में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो इन तीनों के इर्द-गिर्द घूम रही है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट और पोस्टर पहले ही जारी कर दिया था, अब फिल्म के ट्रेलर में कहानी की झलक फैंस को देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें: Sai Pallavi की तबीयत खराब, डॉक्टर ने दी कंप्लीट बेड रेस्ट की सलाह
'मेरे हसबैंड की बीवी' का ट्रेलर आउट
'मेरे हसबैंड की बीवी' में अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर लीड रोल में है और इन तीनों तिकड़ी पहली बार स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। ट्रेलर काफी मजेदार है और इसमें दो हसीनाओं के बीच में अर्जुन कपूर फंसे हुए दिख रहे हैं। भूमि जहां अर्जुन की एक्स वाइफ हैं और रकुल उनकी होने वाली पत्नी हैं। शादी के कुछ समय पहले अर्जुन की एक्स वाइफ भूमि पेडनेकर की एंट्री उनकी लाइफ में भूचाल ला दिया है। ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में मेकर्स ने लिखा, 'इस सीज़न के सबसे बड़े पागलपन के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि यह लव ट्रायंगल नहीं सर्कल है!'
कैसा है 'मेरे हसबैंड की बीवी' का ट्रेलर (Mere Husband Ki Biwi Trailer Review)
ट्रेलर की फनी पंच लाइन आपको हंसाती है, लेकिन इससे पहले भी आप इस तरह की फिल्में देख चुके हैं। अर्जुन, भूमि और रकुल की फिल्म के ट्रेलर को देखकर आपको एक नहीं बल्कि कई फिल्में याद आने वाली हैं, जैसे 'पति-पत्नी और वो', 'गुड न्यूज', 'तू झूठी मैं मक्कार' इन सभी फिल्मों की याद आपको 'मेरे हसबैंड की बीवी' का ट्रेलर देखकर लगेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि फिल्म का सारा सस्पेंस ट्रेलर के साथ ही खत्म होता दिखाई दे रहा है, हालांकि अर्जुन कपूर आखिर में भूमि और रकुल में से किससे होते हैं, यह देखने के लिए फिल्म की रिलीज का इतंजार करना होगा।
स्टैंड-अप कॉमेडियन का हुआ डेब्यू
जहां रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से स्टैंड-अप कॉमेडियन बस्सी ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। उसी तरह अर्जुन कपूर के दोस्त बनकर इस फिल्म से मोस्ट पॉपुलर स्टैंड-अप कॉमेडियन हर्ष गुजराल फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। हर्ष गुजराल को स्टैंड-अप कॉमेडियन की दुनिया में 'सस्ता विक्की कौशल' भी कहा जाता है और 'मेरे हसबैंड की बीवी' में उनका रोल 'तू झूठी मैं मक्कार' के बस्सी वाले किरदार से काफी मिलता-जुलता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर की जंग हारी मशहूर प्रोड्यूसर कौन? 4 साल की बेटी को अकेला छोड़ गईं Allyce Ozarski
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.