TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

मिलिए बॉलीवुड की सबसे अमीर फैमिली से, जिसके आगे कपूर, खान और बच्चन भी पीछे

Meet Bollywood Most Richest Family: सेलेब्स की फिल्में और सॉन्ग तो हम देखते ही हैं, लेकिन लोगों को उनकी पर्सनल लाइफ, नेटवर्थ और लाइफस्टाइल के बारे में भी जानने की बड़ी इच्छा होती है। आज हम बॉलीवुड की सबसे अमीर फैमिली के बारे में बताने जा रहे हैं...

इमेज क्रेडिट: Google
Meet Bollywood Most Richest Family: बॉलीवुड की सबसे अमीर फैमिली का नाम लेते ही हमारे दिमाग में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), सलमान खान (Salman Khan), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आदित्य चोपड़ा की फैमिली की छवि आ जाती है, लेकिन क्या आपको पता है कि ये परिवार बॉलीवुड के सबसे अमीर परिवार नहीं हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ये नहीं तो कौन हैं जो सबसे ज्यादा अमीर हैं। चलिए एक हिंट देते हैं, उस परिवार ने भक्तिमय संगीत से लोगों का दिल जीता है। अब तो कुछ अंदाजा हो ही गया होगा। नहीं हुआ? तो चलिए फिर हमारे साथ हम ही आपको बता देते हैं कि वो कौन हैं...

मिलिए बॉलीवुड की सबसे रिच फैमिली से

बॉलीवुड की सबसे अमीर फैमिली के बारे में बात करें, तो यह बच्चन, कपूर और खान नहीं बल्कि गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) की फैमिली है। जी हां, सही पढ़ा आपने! गुलशन कुमार भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी बदौलत आज भी उनकी फैमिली बॉलीवुड के सबसे अमीर परिवार की लिस्ट में टॉप पर है। गुलशन कुमार के निधन के बाद उनके भाई भूषण कुमार सिंगर द्वारा स्थापित म्यूजिक रिकॉर्ड लेबल और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी 'टी-सीरीज' के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। गुलशन के बेटे भूषण कुमार इसके को-ऑनर हैं। 'हुरुन इंडिया रिच लिस्ट' की रिपोर्ट के अनुसार, कुमार फैमिली की कुल संपत्ति 1.2 बिलियन डॉलर यानी लगभग 10,000 करोड़ रुपए है। वहीं, भूषण कुमार की व्यक्तिगत संपत्ति की बात करें, तो ये करीब 414 करोड़ रुपए है। यह भी पढ़ें: चांदनी बेंज कौन? ईशान खट्टर जिसके साथ आधी रात को हाथों में हाथ डाले हुए स्पॉट

बॉलीवुड की अन्य अमीर फैमिली

कुमार फैमिली के बाद बॉलीवुड की मोस्ट रिचेस्ट फैमिली में 'यशराज फिल्म्स' के मालिक आदित्य चोपड़ा की फैमिली है। 'डीएनए इंडिया' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'YRF' के चेयरमैन व एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के पति आदित्य चोपड़ा के परिवार की कुल संपत्ति 8,000 करोड़ रुपए है। रिपोर्ट के अनुसार, खान फैमिली की टोटल नेट वर्थ 5259 करोड़ रुपए है। इसमें सलमान खान के 2850 करोड़ रुपए और अरबाज खान 500 करोड़ रुपए, सोहेल 333 करोड़ रुपए और सलीम खान के 1000 करोड़ रुपए शामिल हैं।

सुपरस्टार्स की नेटवर्थ

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की नेट वर्थ के बारे में बात करें, तो 'फोर्ब्स 2023' की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 6300 करोड़ रुपए है। बच्चन फैमिली इस मामले में काफी पीछे है, जिनकी टोटल नेट वर्थ 4500 करोड़ रुपए है। वहीं, कपूर फैमिली (जिसमें रणबीर और आलिया भी शामिल हैं) की कुल संपत्ति करीब 2000 करोड़ रुपए है। यह भी पढ़ें: क्या सच में सलमान खान और ऐश्वर्या राय की हुई थी सीक्रेट वेडिंग? एक्ट्रेस ने खोला राज

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.