बॉलीवुड का फ्लॉप एक्टर बना साउथ का मेगास्टार, 4000 करोड़ की संपत्ति का है मालिक !
Chiranjeevi
Bollywood flop actor become Megastar: हिंदी सिनेमा में देसी-विदेशी सभी स्टार्स अपनी किस्मत आजमाने आते हैं। मगर हर कोई सुपरस्टार नहीं बन पाता है, लेकिन कुछ एक्टर्स ऐसे भी होते हैं, जो चुनौतियों का डटकर सामना करते हैं और अपने आगे हर किसी को घुटने टेकने पर मजबूर कर देते हैं। आज हम एक ऐसे ही मेगास्टार के बारे में बात करने वाले हैं, जिसने बॉलीवुड में एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देने के बावजूद खुद सुपरस्टार बनकर हर किसी के दिल में जगह बनाई। बॉलीवुड में फ्लॉप एक्टिंग करियर के बाद इस एक्टर ने साउथ सिनेमा में मेगास्टार के तौर पर साबित किया। आज यह करोड़ों की संपत्ति का मालिक है और एक्टर का बेटा भी ऑस्कर विनिंग फिल्म दे चुका है।
फ्लॉप हीरो बना मेगास्टार
साउथ फिल्मों से एक्टिंग डेब्यू करने के बाद इस एक्टर ने बॉलीवुड का रुख किया था, मगर वहां एक्टर ने एक के बाद एक 3 फ्लॉप फिल्म दी। चिरंजीवी ने प्रतिबंध (1990), आज का गुंडाराज (1992), द जेंटलमैन (1994) इन 3 बॉलीवुड फिल्मों में किया था। बॉलीवुड में फ्लॉप होने के बाद इस एक्टर ने एक बार फिर साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा, जहां 90 के दशक में एक्टर ने हिट फिल्मों की लाइन लगा दी। 14 लगातार हिट फिल्में देने वाला यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी हैं। जी हां, जिनकी फिल्मों को देखने के लिए रात से ही थियेटर के बाहर लोगों की भीड़ लग जाती है और उनके एक्शन के लोग दीवाने हैं, कभी बॉलीवुड में फ्लॉप हीरो बनकर रह गए थे।
यह भी पढ़ें: Rekha ने Kapil Sharma को सुनाया अपने दिल का हाल, बोलीं-‘तू भी कभी मुझको मनाने आ…’
90 के दशक में बनाया स्टारडम (Bollywood flop actor become Megastar)
बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन, मिथुन और साउथ में रजनीकांत, नागार्जुन जैसे स्टार्स के बीच चिंरजीवी ने अपना एक अलग स्टारडम बनाया था। चिरंजीवी की तगड़ी फैन फॉलोइंग हुआ करती थी, जिसमें आज भी कमी नहीं आई है। 90 के दशक में चिरंजीवी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोटों की बारिश करवाई थी, उन्होंने उस दौर में अमिताभ बच्चन को भी कड़ी टक्कर दी थी। द वीक मैग्जीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जहां उस समय अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते थे, तो चिरंजीवी को 1.25 करोड़ फीस एक फिल्म के लिए दी जाती थी। सुपरहिट फिल्में देने के बाद उनकी गिनती सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की लिस्ट में भी शुमार हो गया था।
चिरंजीवी की कुल नेटवर्थ कितनी है?
बता दें कि चिरंजीवी आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं और अपने एक्शन से फैंस के दिलों को जीत रहे हैं। उनकी फिल्म 'गॉडफादर' में सलमान खान ने खास कैमियो किया था, इसके अलावा चिरंजीवी की तरह ही उनके बेटे राम चरण भी आज साउथ के सुपरस्टार हैं, उनकी फिल्म RRR ने ऑस्कर अवॉर्ड तक अपने नाम किया है। चिरंजीवी की संपत्ति की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर के पास करीबन 1650 करोड़ की संपत्ति है। इसके अलावा उनके पूरे परिवार नेटवर्थ लगभग 4000 करोड़ रुपये बताई जाती है।
चिरंजीवी के पास हैं कितनी अवॉर्ड्स
साउथ सिनेमा में चिरंजीवी के नाम का डंका बजता है और आज भी उनकी फिल्मों को फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। 'इंद्रा द टाइगर' और 'घराना मोगुडु' समेत मेगा स्टार ने करीबन 150 फिल्मों में काम किया है और उनकी फिल्मों को लोगों ने काफी सराहा भी है। एक्टर को 4 नंदी अवॉर्ड्स और 10 फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा साल 2022 में 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में चिरंजीवी को बेस्ट भारतीय फिल्म व्यक्तित्व अवॉर्ड दिया गया था।
यह भी पढ़ें: ‘कुछ शब्द सुनने थे उनको…’ Amitabh Bachchan के क्रिप्टिक नोट ने बढ़ाई धड़कनें, किसकी तरफ है इशारा?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.