Bollywood Actress Who Was in the Indian Army: बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं, जो फिल्मी बैकग्राउंड से न होकर इंडस्ट्री में अपना नाम बना रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही हसीना के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में आने के लिए इंडियन आर्मी भी छोड़ दी और इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई. चलिए इनके बारे में जानते हैं.
हम बात कर रहे हैं चंडीगढ़ से आई एक्ट्रेस माही गिल की, जिन्होंने इंडस्ट्री में आज अपनी एक अलग पहचान बनाई है. चंडीगढ़ में पली-बढ़ी माही गिल ने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया. उन्हें बचपन से ही खुश बड़ा करना था. ऐसे में एक्ट्रेस ने मुंबई आने का फैसला लिया. लेकिन माही को पहली फिल्म ऐसे मिली, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने कभी सोचा भी नहीं था. दरअसल माही को उनकी पहली फिल्म उनके डांस करने की वजह से मिली थी. इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने कपिल शर्मा के शो में किया था.
---विज्ञापन---
5 घंटे के डांस ने बदल दी किस्मत
करियर के शुरुआती दिनों में माही ने डिस्को वगैरा में खूब डांस किया. वहीं जब एक्ट्रेस ने किसी बच्चे की बर्थडे पार्टी में डांस किया, तो उन्हें अनुराग कश्यप का ध्यान उनपर गया, क्योंकि माही बच्चे की बर्थडे पार्टी में लगातार 5-6 घंटे तक डांस कर रही थी. इसी से इम्प्रेस हुए डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने माही गिल के साथ फिल्म ‘देव डी' साइन की, जिसमें उन्होंने 'पारो' का किरदार निभाया और धमाल मचा दिया. इस फिल्म के लिए माही को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था.
---विज्ञापन---
इंडियन आर्मी का हिस्सा थीं माही गिल
माही अबतक 'पान सिंह तोमर', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'गुलाल', 'बुलेट राजा', और 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' जैसी शानदार फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. फिल्मी दुनिया में आने से पहले पहले माही इंडियन आर्मी का हिस्सा थीं, लेकिन उन्हें तो फिल्मों आना था. ऐसे में एक्ट्रेस ने इंडियन आर्मी की नौकरी छोड़ दी. फिल्मों में आज माही का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलता है. उनका बोल्ड अंदाज हर किसी को घायल कर देता है.