TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Mastiii 4 Trailer Review: ‘लव वीजा’ लेने निकली रितेश-विवेक-आफताब की तिकड़ी, डबल मिनिंग डायलॉग्स से भरा ट्रेलर

Mastiii 4 Trailer Review: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की अपकमिंग फिल्म 'मस्ती 4' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

Mastiii 4 Trailer Review

Mastiii 4 Trailer Review: बॉलीवुड की हिट फ्रेंजाइजी 'मस्ती' के चौथे सीक्वल 'मस्ती 4' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के ट्रेलर में एक बार फिर रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की तिकड़ी एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करते दिखाई दी. 'मस्ती 4' के ट्रेलर में इन तीनों की तिकड़ी अपने डायलॉग के साथ लोगों हंसाते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म के चौथे सीक्वल के ट्रेलर में 4 गुना डबल मीनिंग डायलॉग्स और फनी सीन्स हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर 'मस्ती 4' का ट्रेलर कैसा है?

‘मस्ती 4’ का ट्रेलर रिलीज

फिल्म के डायरेक्टर मिलाप मिलन जावेरी ने 4 नवंबर को जी स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर ‘मस्ती 4’ का ट्रेलर रिलीज किया है. ट्रेलर में डबल मीनिंग डायलॉग्स और फनी सीन्स की भरमार है. इसके साथ ही इसमें कॉमेडी का शानदार तड़का भी लगाया गया है. इस बार भी रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी घर से बाहर प्यार खोजने के लिए निकले हैं, जिसको उन्होंने 'लव वीजा' का नाम दिया है, जिसकी वजह से तीनों फिर मुसीबत में फंस जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘मन करता है चांटे मारू तुझे…’, मालती चाहर ने किस कंटेस्टेंट के लिए कही ये बात?

'लव वीजा' लेने निकली तिकड़ी

‘मस्ती 4’ के ट्रेलर में एक बार फिर से रितेश, विवेक और आफताब को मीत, प्रेम और अमर सक्सेना के किरदार में दिखाया गया है. ट्रेलर में 'लव वीजा' के लिए निकली इस तिकड़ी की परेशानियों की भी झलक देखने को मिल रही है. कहीं उन्हें इंसानों से मार खानी पड़ती है, तो कहीं जानवरों से मार खानी पड़ती है. कुल मिलाकर फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार और फनी है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म ‘मस्ती 4’ के कास्ट की बात करें तो इसमें रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी के अलावा एक्ट्रेस एलनाज नोरौजी, श्रेया शर्मा, रुही सिंह, अरशद वारसी, और तुषार कपूर भी लीड रोल में हैं. ये फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.