3 महीने बाद Masaba Gupta ने रिवील किया बेटी का नाम, बेहद खास है अर्थ
masaba gupta file photo
Masaba Gupta Daughter name: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने 3 महीने बाद अपनी बेटी का नाम रिवील किया है। लोहड़ी के खास दिन पर मसाबा ने अपनी और एक्टर सत्यदीप मिश्रा की बेटी की पहली झलक के साथ उनका नाम भी बताया है। मसाबा और सत्यदीप ने भी बॉलीवुड सेलेब्स की राह पर चलते हुए बेबी गर्ल को बहुत ही यूनिक नाम दिया है और उसका मतलब तो और भी खास है।
मसाबा की बेटी का यूनिक नेम (Masaba Gupta Daughter name)
मसाबा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका और उनकी बेटी का हाथ नजर आ रहा है। मसाबा ने हाथ में एक कड़ा पहना हुआ है, जिस पर 'मतारा' लिखा हुआ है। मसाबा ने अपनी नन्ही परी का नाम 'मतारा' लिखा है, जिसका मतलब भी नाम की तरह ही खूबसूरत है।
मसाबा ने लिखा खास नोट
मसाबा ने फोटो के साथ कैप्शन में नाम के बारे में कुछ जानकारी भी फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मतारा के साथ मेरे तीन महीने। यह नाम 9 हिंदू-देवियों की ऊर्जा को दर्शाता है। जो उनकी शक्ति और ज्ञान को जश्न मनाता है। साथ ही हमारी आंखों का तारा भी है।'
क्या है 'मतारा' का मतलब
बता दे कि 'मतारा' एक हिंदू नाम है और इसका संस्कृत में अर्थ मां या नर्स होता है और दूसरी तरफ पौराणिक कथाओं के अनुसार, यह माता दुर्गा का दूसरा नाम है, जो मां के प्यार और सुरक्षा का प्रतीक है। वैसे मसाबा के अलावा कई सेलेब्स ऐसे हैं, जिन्होंने बच्चों के नाम देवी-देवताओं के नाम पर रखे हैं।
लोगों को पसंद आया नाम
सोशल मीडिया पर मसाबा की पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनकी बेटी के नाम की तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'कितना अनोखा खूबसूरत नाम है', दूसरे यूजर ने लिखा, 'मातारा का जन्म नवरात्रि के दौरान ही हुआ था, नाम इतना उत्तम और पवित्र है', एक और यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, 'इतना शक्तिशाली नाम, वह धन्य है, वह मातारा के सभी आशीर्वाद और ऊर्जा के साथ बड़ी हो, जय मां।'
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से Chahat Pandey ने 98 दिनों में ली इतनी मोटी रकम, बेघर होकर भी हो गईं मालामाल!
यह भी पढ़ें: Mahabharat एक्टर की 6 साल बाद टूटी शादी, डिप्रेशन में गए, अब बोले- Atul subhash का दर्द मैं समझ…
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.