अंबानी परिवार के शाही समाहोर में ये क्या हुआ?
मेटा के सीइओ मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान भी इस फंक्शन में शामिल हुए। इस बीच एक रेडिटर ने इस बात का खुलासा किया है कि उसका एक दोस्त इवेंट मैनेजमेंट कपंनी में काम करता है और वो अंबानी के इस इवेंट की देखरेख में शामिल था।मार्क जुकरबर्ग की पत्नी ने खोया अपना पेंडेट
उनसे खुलासा किया है कि समारोह के दौरान मार्क की पत्नी ने प्रिसिला चान ने अपना कीमती पेंडेट खो दिया था। इसकी वजह से वहां अफरा-तफरी मच गई। करीब साढ़े तीन घंटे तक पेंडेंट को ढूंढने की कोशिश की गई मगर पेंडेंट नहीं मिला। हालांकि, इस खबर को लेकर मार्क जुकरबर्ग की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।यह भी पढ़ें- अंबानी परिवार के जश्न में सुबह 3 बजे तक नाचे अक्षय कुमार, अनंत-राधिका के लिए तोड़ा रुटीन