Marco फेम एक्टर ने रचाई सीक्रेट वेडिंग, पत्नी के साथ पहली फोटो आई सामने
Anson Paul
साउथ फिल्म मार्को ने थियेटर के बाद ओटीटी पर अपने वॉयलेंस से धूम मचा दी थी, इस फिल्म के जाने-माने एक्टर ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है। उन्नी मुकुंदन और कबीर दुहन सिंह के साथ दिखे एक्टर एंसन पॉल के फैंस के लिए खुशखबरी आई है। साउथ एक्टर एंसन पॉल ने अपनी गर्लफ्रेंड से सीक्रेंड वेडिंग कर ली है और शादी के बाद पत्नी के साथ उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: भारत का बड़ा एक्शन, OTT समेत हर जगह से हटाओ PAK कंटेंट, एडवाइजरी जारी
शादी के बंधन में बंधे मार्को एक्टर
मलायलम फिल्म मार्को फेम एक्टर एंसन पॉल ने अपनी गर्लफ्रेंड निधि एन के साथ सादगी के साथ गुपचुप शादी कर ली है। कपल की इंटीमेट वेडिंग की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, एक्टर ने निधि के साथ कोर्ट मैरिज की है,जिसमें उनके परिवारवालों के अलावा कुछ खास दोस्त शामिल हुए। फोटो में देखा जा सकता है कि दुल्हा-दुल्हन बेहद सिंपल नजर आ रहे हैं।
कौन हैं एक्टर की पत्नी निधि
जाने-माने एक्टर एंसल पॉल कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं और अब उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत की है। ऑन मनोरमा के मुताबिक, एंसल पॉल की वाइफ निधि एन एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन हैं और वो पहले यूके में रहती हैं। हालांकि अब वो तिरुवल्ला में रहती हैं और इन दिनों के शादी की तस्वीरें इंटरनेट फैल रही हैं।
दोस्त ने दिखाई शादी की तस्वीर
बता दें कि एक्टर एंसल पॉल ने तो अभी तक अपनी शादी की फोटोज पोस्ट नहीं की हैं, लेकिन उन्होंन अपने दोस्त और फिल्म मार्कों के निर्माता शेरीफ मोहम्मद की स्टोरी को इंस्टा पर शेयर किया है। जो उनकी शादी के वक्त की है, जिसमें वो अपनी पत्नी निधि की तरफ देखकर हंसते दिखाई दे रहे हैं। शेरीफ मोहम्मद ने कपल को उनकी नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दी है और फैंस भी एक्टर को शादी की बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Indian Idol 12 विनर पवनदीप राजन ICU से हुए शिफ्ट, अब कैसी है हालत?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.