TV पर बैन ये फिल्म OTT पर सुपरहिट, बॉक्स ऑफिस पर भी कमाए थे 115 करोड़
Marco
Marco’s TV Release Ban: ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर एक फिल्म हाल ही में स्ट्रीम हुई है, जिसे देखने के बाद लोगों को रणबीर कपूर की एनिमल की याद आ गई है। वायलेंस के मामले में तो इसने एनिमल को भी पीछे छोड़ दिया है, मूवी में ऐसे-ऐसे सीन है, जिसे देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई करने के बाद ओटीटी पर दस्तक देने वाली इस फिल्म को अब टीवी पर बैन का सामना करना पड़ा रहा है, आइए आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं।
यह भी पढ़ें: पंजाबी से क्रिश्चियन बनी TV एक्ट्रेस? वायरल खबर पर एक्ट्रेस ने दी सफाई, कहा- हर संडे चर्च जाती हूं…
बॉक्स ऑफिस पर कमाए 115 करोड़ (Marco’s TV Release Ban)
साउथ फिल्मों का क्रेज अब लोगों पर चढ़ चुका है और पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उस बात की गवाही भी देता है। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो एक मलयालम फिल्म है, जिसे मेकर्स ने 30 करोड़ में बनाया था, लेकिन फिल्म ने रिलीज होने के बाद 115 करोड़ का कलेक्शन कर उसे हिट की कैटेगरी में ला खड़ा किया। फिल्म में एक्शन सीक्वेंस के साथ इमोशन को भी बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है।
टीवी रिलीज पर खड़ा हुआ विवाद (Marco’s TV Release Ban)
हम हिट मलयालम फिल्म 'मार्को' की बात कर रहे हैं, जिसमें एक्टर उन्नी मुकुंदन लीड रोल में दिखे हैं। उन्नी मुकुंदन ने फिल्म में भर-भरकर फाइट सीन दिए हैं, जिसे लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है। मगर अब फिल्म के ओटीटी पर आने के बाद टेलीविजन रिलीज को लेकर नई कंट्रोवर्सी में फंस गई है। दरअसल, उन्नी मुकुंदन की मूवी 'मार्को' के टीवी सक्रीनिंग पर सीबीएफसी यानी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने बैन लगा दिया है। हालांकि यह फिल्म अभी ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनीलिव पर मौजूद है और वहां इसे अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।
क्यों सीबीएफसी ने किया बैन?
सीबीएफसी के क्षेत्रीय अधिकारी नदीम थुफाली टी ने 'मार्को' पर बैन लगाने को लेकर कहा, ''मार्को' को पहले ही सीबीएफसी द्वारा 'ए' सर्टिफिकेट दिया जा चुका है। माता-पिता को बच्चों को ऐसी मूवीज देखने की परमिशन देते समय सावधानी बरतनी चाहिए। सीबीएफसी की भूमिका प्रमाणन तक सीमित है और इसमें सेंसरशिप शामिल नहीं है। हमने मार्को के सैटेलाइट अधिकारों को अस्वीकार कर दिया है क्योंकि यह पारिवारिक दर्शकों के लिए सही नहीं है।' इतना ही नहीं मनोरमा न्यूज के मुताबिक, सीबीएफसी के अध्यक्ष से इस फिल्म को ओटीटी से भी हटाने के लिए क्रेंद के की डिमांड की है।
यह भी पढ़ें: वायरल भाभी के तलाक की वजह बने 5 तल्ख बयान, गौरव के वायरल हैं वीडियो
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.