मनोज कुमार की एक सलाह ने बदल दी थी अमिताभ की किस्मत, जानें ‘डॉन’ कैसे बने सुपरस्टार?
Manoj Kumar and Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स में से एक हैं। 70 के दशक में उन्होंने बॉलीवुड को कई ब्लॉकबस्टर मूवीज दी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं उनके स्टारडम में सुपरस्टार मनोज कुमार का बहुत बड़ा हाथ रहा है। भारत कुमार की एक सलाह ने बिग बी को इंडस्ट्री का 'डॉन' बना दिया था। अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर मूवी 'डॉन' को फ्लॉप होने से मनोज कुमार ने बचा लिया था। वहीं अमिताभ बच्चन मनोज कुमार को अपने गुरु मानते थे। आइए आपको भी बताते हैं आखिर किस सलाह ने बिग बी की लाइफ बना दी थी?
यह भी पढ़ें: मनोज कुमार का दिल्ली से फिल्मी कनेक्शन, ‘मेरे देश की धरती सोना उगले’ से जुड़ा है यादगार किस्सा
मनोज कुमार के जाने से फैंस की आंखें नम
मनोज कुमार बीते दिन यानी 4 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह गए। लंबी बीमारी से जूझ रहे एक्टर ने 87 की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। एक्टर के निधन से उनके फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के लोग भी सदमे में हैं। मनोज कुमार इंडस्ट्री में कई लोगों के बेहद करीबी थी। इनमें से अमिताभ बच्चन भी एक हैं।
'डॉन' के डायरेक्टर को दी सलाह
अमिताभ बच्चन की लाइफ में मनोज कुमार का असर बहुत गहरा रहा है। एक्टर की मदद से ही आज बिग बी इंडस्ट्री के डॉन बन पाए हैं। दरअसल अमिताभ बच्चन की मूवी 'डॉन' को चंद्रा बरोट ने डायरेक्ट किया है। वो एक समय में मनोज कुमार के असिसटेंट थे। जब उन्होंने डॉन मूवी बनाई तो बरोट ने इसे पहले मनोज कुमार को दिखाया। एक्टर को ये मूवी काफी पसंद आई और उन्होंने बरोट को एक सलाह दी।
मूवी ने अमिताभ बच्चन को बनाया सुपरस्टार
मनोज कुमार ने कहा कि मूवी तो अच्छी है लेकिन इसमें कोई ऐसा गाना या सीन नहीं है जो ऑडियंस को ज्यादा ड्रामे से बाहर निकाल सके। मनोज कुमार ने बरोट को मूवी में एक एंटरटेनिंग गाना डालने की सलाह दी। इसके बाद बरोट ने मूवी में 'खाइके पान बनारस वाला' जोड़ दिया और ये गाना पूरी मूवी की लाइमलाइट बन गया था। इस तरह से डॉन अमिताभ बच्चन की सबसे ज्यादा सफल होने वाली फिल्मों में शामिल हो गई और वो 'डॉन' के साथ-साथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल हो गए।
मूवी के बने कई रीमेक
अमिताभ बच्चन की ये मूवी इतनी आइकॉनिक थी इसका तेलुगु सिनेमा में भी रीमेक बनाया गया। वहीं साल 2006 में फरहान अख्तर ने हिंदी सिनेमा में भी इसका रीमेक बनाया और इसमें लीड रोल में शाहरुख खान को लिया गया। साल 2011 में डॉन का सीक्वल भी बनाया गया था, जो ऑडियंस को पसंद भी आया था।
यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2: अब्दू रोजिक के बाद अब इस सेलेब ने छोड़ा शो, क्या निया शर्मा की होगी एंट्री?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.