TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

कितनी थी मनोज कुमार की नेटवर्थ? जानें बेटे के बिजनेस से लेकर कमाई के सोर्स

मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन किया आपको पता है उनकी नेटवर्थ? आइए जानते हैं उनके बेटे कुणाल गोस्वामी के बिजनेस के बारे में और उनके घर में कौन-कौन से हैं कमाई के सोर्स?

87 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले मनोज कुमार के जानें से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ रही है। उनके जाने का दुख पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक के साथ ही कई बड़ी हस्तीयों ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी है। उनका भारतीय सिनेमा में खास योगदान रहा है। उन्हें बॉलीवुड का ‘भारत कुमार’कहा जाता है। उनका असली नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी था। उन्होंने 4 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली है। इसी बीच आइए जानते हैं कि कितनी थी मनोज कुमार की नेटवर्थ और क्या है उनके बेटे का बिजनेस और घर के कमाई के सोर्स...

कितनी थी मनोज कुमार की कुल संपत्ति?

मनोज कुमार एक बड़े निर्देशक, गीतकार, पटकथा लेखक और संपादक थे। उनकी संपत्ति की बात करें तो अलग-अलग आंकड़े सामने आते हैं। एक ओर Celebrity Net Worth वेबसाइट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति करीब 20 मिलियन डॉलर यानी लगभग 166 करोड़ रुपये बताई जाती है। वहीं दूसरी ओर The Hindu की एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ 1.1 लाख डॉलर यानि 0.92 करोड़ रुपये तक बताई गई है। मुंबई में गोस्वामी टावर नाम की एक पूरी बिल्डिंग भी उनके नाम पर है जो उनकी नेटवर्थ में गिनी जाती है।

इंडस्ट्री में बेटे कुणाल गोस्वामी को मिली असफलता

मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी की बता करें तो उन्होंने ने भी फिल्मी दुनिया में अपने करियर को बनाने की कोशिश की थी। उन्होंने अपने पिता की फिल्म 'क्रांति' से डेब्यू किया और 'घूंघरू' जैसी फिल्मों में काम किया। श्रीदेवी के साथ स्क्रीन शेयर करने के बावजूद उन्हें उतनी सक्सेस नहीं मिली जिसकी उन्हें उम्मीद थी। इसके बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में भी हाथ आजमाया लेकिन कुछ खास परिणाम नहीं सामने आए। यह भी पढ़ें:  PM नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए किया पोस्ट

बिजनेस में मिली सफलता

इंडस्ट्री में कई असफल कोशिशों के बाद कुणाल ने एक्टिंग से छुट्टी ले ली। इसके बाद उन्होंने कैटरिंग बिजनेस में कदम रखा। अब वह दिल्ली में एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन हैं। हालांकि उनकी कमाई को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली-NCR का संगठित फूड सर्विस सेक्टर करीब 42,000 करोड़ रुपये का है। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि कुणाल की कमाई भी अच्छी-खासी होगी।

परिवार से जुड़ी खास बातें

मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी हमेशा लाइमलाइट से दूर रहीं हैं। वहीं उनके दो बेटे हैं कुणाल गोस्वामी और विशाल गोस्वामी। कुणाल की पत्नी का नाम रीति गोस्वामी है और उनका एक बेटा है कर्म गोस्वामी। विशाल की बेटी का नाम मुस्कान गोस्वामी है। मनोज कुमार की विरासत न सिर्फ उनकी फिल्मों में, बल्कि उनके परिवार के संघर्ष और बदलावों में भी साफ नजर आती है। यह भी पढ़ें: फेमस इंफ्लूएंसर ने मॉल स्टाफ पर फेंकी कॉफी, हैदराबाद शो रूम से वायरल हुआ वीडियो

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.