TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘मैं एक स्ट्रगलर हूं…’ मनोज बाजपेयी का खुलासा बोले, ‘डायरेक्टर ओम राउत से मांगने पड़ते थे रोल’

Manoj Bajpayee On Working in Big VFX Movie: मनोज बाजपेयी ने बताया कि वो वीएफएक्स वाली फिल्मों में काम करना चाहते हैं. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि वो ओम राउत के साथ काम कर सकते हैं.

मनोज बाजपेयी ने बताया किस जॉनर की फिल्म करना चाहते हैं (photo source- instagram)

Manoj Bajpayee On Working in Big VFX Movie: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी का नाम इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. मनोज लंबे वक्त से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. एक्टर ने हमेशा अलग- अलग किरदारों को चुना है और उन्हें बखूबी निभाया भी है. हाल ही में उन्हें फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंडे' में देखा गया था. अब वो 'फैमिली मैन 3' में नजर आने वाले हैं. उन्होंने अभी तक लगभग हर स्टाइल की फिल्मों में काम किया है, सिर्फ एक को छोड़कर. वो जल्द ही इस स्टाइल (जॉनर) की फिल्म करना चाहते हैं.

वीएफएक्स वाली फिल्मों पर बोले मनोज

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, मनोज बाजपेयी ने बताया कि वो वीएफएक्स से भरी फिल्म में काम करना चाहते हैं. वो बताते हैं कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि ग्रीन स्क्रीन के आगे एक्टिंग कैसे की जाती है. उन्हें बहुत लोगों ने बताया है कि ये एक चुनौती और तकनीक से भरा काम है. मनोज कहते हैं कि उन्होंने डाक्यूमेंट्री की होस्टिंग के अलावा कभी ऐसा काम नहीं किया है. ऐसे में ग्रीन स्क्रीन के आगे वीएफएक्स वाली फिल्मों में काम करना बेहद रोमांचक होगा. 

खुद को अभी भी स्ट्रगलर मानते हैं मनोज

मनोज बाजपेयी ने बताया कि वो डायरेक्टर ओम राउत के पास जाते थे और उनकी फिल्मों में रोल मांगा करते हे. वो खुद को एक स्ट्रगलर मानते हैं और उन्हें इस बात में कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं होती. एक्टर कहते हैं कि वो हमेशा से ही स्ट्रगल करते आए हैं और ओम राउत जैसे बेहतरीन डायरेक्टर के साथ काम करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहते हैं. मनोज हमेशा से ही एक अच्छे रोल और अच्छे डायरेक्टर के सेटअप का इंतजार करते रहते हैं. आगे वो कहते हैं कि ओम उनसे इस बारे में बात तो करते रहते हैं, उन्हें लगता है कि ओम का मन कभी भी बदल सकता है और वो  किसी दूसरे एक्टर को चुन सकते हैं. मनोज मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि ओम बांद्रा में रहते हैं इसलिए उनके आस- पड़ोस में बहुत से एक्टर्स हैं.

डायरेक्टर ओम राउत ने की मनोज को लेकर बात

ओम राउत तकनीकी रूप से फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं. उन्होंने 'तान्हाजी द अनसंग वॉरियर', 'लोकमान्य एक युगपुरुष', 'कलाम: भारत के मिसाइल मैन', 'आदिपुरुष' जैसी फिल्में बनाई हैं. अब हाल ही में उन्होंने बताया कि वो मनोज बाजपेयी को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं. अब ऐसे में देखना ये है कि क्या दोनों एक ही फिल्म में काम करते नजर आएंगे.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.