Family Man 3 Star Cast Fees: हाल ही में ‘द फैमिली मैन 3' का ट्रेलर आया था, जिसके बाद इंटरनेट पर इस सीरीज को लेकर खूब चर्चा हुई. नए सीजन की कहानी को लेकर हर कोई एक्साइटेड नजर आ रहा है. वहीं अब 21 नवंबर को दर्शकों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. अपनी दमदार और धांसू कहानी के साथ ही सीरीज द फैमिली मैन का सीजन 3 रिलीज होने को तैयार है. जितनी ही शानदार ये सीरीज है उतनी स्टारकास्ट की फीस. आइए आज सीरीज में शामिल स्टार्स की फीस के बारे में आपको बताते हैं.
‘द फैमिली मैन 3' 21 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. बता दें कि तीसरे सीजन की कहानी और भी बड़ी, धमाकेदार और इमोशनल होने वाली है. इसके लिए स्टारकास्ट को मोटी फीस भी मिली. सबसे पहले सीरीज के लीड स्टार मनोज बाजपेयी की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें इस बार सीधे 20.25 से 22.50 करोड़ रुपये की मोटी फीस मिली है. वहीं नए विलेन के तौर पर इस सीरीज में शामिल हुए जयदीप अहलावत को 9 करोड़ तक की फीस मिली है.
बाकी स्टार्स की फीस
वहीं सीरीज की हीरोइन निमरत कौर को इस सीजन के लिए 8 से 9 करोड़ रुपये की फीस मिली है. इस बार वो काफी शानदार किरदार में नजर आने वाली हैं. दर्शन कुमार को भी लगभग इतनी ही रकम मिली है. जेके के रोल में शामिल शारीब हाशमी को करीब 5 करोड़ रुपये की फीस मिली है. प्रियामणि को लगभग 7 करोड़ और धृति का किरदार निभाने वाली अशलेशा ठाकुर को 4 करोड़ रुपये की फीस मिली है.
खास होगा नया सीजन
‘द फैमिली मैन 3' की कहानी की बात करें तो इस सीजन में श्रीकांत की लाइफ पहले से भी ज्यादा उलझ चुकी है. अपनी फैमिली के साथ ही श्रीकांत को अपने देश रक्षा करनी है. ऐसे में आगे क्या होगा ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. वहीं इस बार श्रीकांत की लाइफ में दो नए दुश्मन रुक्मा (जयदीप) और मीरा (निमरत) की एंट्री हुई है, जो श्रीकांत के नाक में दम करने वाले हैं. ऐसे में इस बार की लड़ाई आर-पार की होने वाली है. लेकिन श्रीकांत भी अपने देश और परिवार के लिए जान लगा देगा.