Mannara ने Elvish को क्यों कहा चीटर? Laughter Chefs 2 में नोक-झोंक देख भारती-कृष्णा भी शॉक्ड
Laughter Chefs 2 Mannara Chopra and Elvish Yadav: 'लाफ्टर शेफ्स' का नया सीजन ऑडियंस को खूब पसंद आ रहा है। शो में सेलेब्स कुकिंग के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं हाल ही में मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है। इसमें मन्नारा चोपड़ा और एल्विश यादव के बीच नोक-झोंक होती दिखाई दे रही है। साथ में खड़े कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह भी दोनों को देखकर शॉक्ड हो गए। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
लेटेस्ट प्रोमो जारी
लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि मन्नारा अब्दू और एल्विश के स्टेशन पर खड़ी हैं। वो चीजें तलने के लिए एल्विश-अब्दू की कढ़ाई का इस्तेमाल करती हैं। साथ ही कहती हैं, 'मैं बस एक डाल रही हूं।' इस पर एल्विश जवाब देते हैं, 'बदले में हमें क्या मिलेगा?' वहीं मन्नारा कहती हैं कि मिर्ची, नमक यहां ये ही सब हैं तो यही मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में होगी पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री, आमिर खान की एक्ट्रेस लगाएंगी किचन में तड़का
एल्विश ने मन्नारा का उड़ाया मजाक
वहीं एल्विश मन्नारा का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं, 'पोगो देखते हो क्या?' उनके स्टेशन पर खड़े कृष्णा और भारती दोनों शॉक्ड हो जाते हैं और दोनों सख्त नजरों से देखते हैं। इसके बाद एल्विश मन्नारा जो कढ़ाई में चीज डालती हैं उस पर अपना दावा करते हैं। इस पर मनारा चिल्लाने लगती हैं और उन्हें चीटर कहती हैं।
ये कंटेस्टेंट आए शो में नजर
दोनों की ये नोक-झोंक काफी मजेदार लग रही है। शो में सभी कंटेस्टेंट्स ऑडियंस को काफी एंटरटेन कर रहे हैं। इस सीजन में एल्विश यादव, अब्दु रोजिक, रूबीना दिलैक, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी और राहुल वैद्य शो में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘खिलाड़ी हैं वो…’, किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी के बाद Udit Narayan के सपोर्ट में उतरे फेमस सिंगर
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.