Mangey Khan Passed Away: मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता की मौत की खबर से कल पूरी इंडस्ट्री को झटका लगा था। अनिल मेहता ने अपने घर की बालकनी से कूदकर सुसाइड कर लिया था। पूरी सोशल मीडिया भी इन खबरों से भरा पड़ा है, लेकिन इस बीच मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। एक जाने-माने सिंगर का निधन हो गया है, उनकी मौत से संगीत जगत को बड़ा नुकसान हुआ है और म्यजिक जगत में इस खबर से शोक की लहर दौड़ गई है।
49 साल की उम्र में तोड़ा दम
मशहूर राजस्थानी फॉक और अमरस रिकॉर्ड्स के बैंड बाड़मेर बॉयज के लीड सिंगर मांगे खान ने 49 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। कोक स्टूडियो सिंगर ने बुधवार 12 सितंबर को आखिरी सांस ली। मांगे खान ने कई फेमस गाने गाए थे और वो अपने संगीत की दुनिया का बड़ा नाम थे।
With profound grief and an aching heart, we are sharing the tragic news of the sudden demise of Manga (Mangey Khan), the lead vocalist and the voice of Amarrass Records’ band, Barmer Boys. pic.twitter.com/ByMbjfM4PI
— Amarrass Records / अमररस रिकॉर्ड्स (@amarrass) September 11, 2024
यह भी पढ़ें: Arhaan Khan बने रोती हुईं मां मलाइका और नानी का सहारा, ढाल की तरह खड़े दिखे परिवार के साथ
दुनियाभर में दिखा चुके थे हुनर
राजस्थानी फॉक सिंगर मांगे खान (Mangey Khan Passed Away) काफी पॉपुलर थे और वो देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी कार्यक्रम करते थे। विदेशों में भी उनके चाहने वालों को कोई कमी नहीं थी। मांगे खान लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे और उनकी बाईपास सर्जरी भी हुई थी। वो अपनी पत्नी और तीन बच्चों को अकेला कर गए हैं।
Manga, as he was lovingly called, was one of the finest vocalists from the Manganiyar community, at the peak of his career and with decades of concerts, sold-out shows and loud applause ahead of him. pic.twitter.com/Bkrg7y26zh
— Amarrass Records / अमररस रिकॉर्ड्स (@amarrass) September 11, 2024
अमररस रिकॉर्ड्स के फाउंडर ने की निधन की पुष्टि
कोक स्टूडियो सिंगर मांगे खान के निधन की पुष्टि अमररस रिकॉर्ड्स के फाउंडर आशुतोष शर्मा ने की है। उन्होंने यह दुखद खबर देते हुए कहा, ‘मांगे के निधन से एक ऐसा खालीपन हो गया है, जिसे कभी नहं भरा जा सकता है। वो एक अच्छे फ्रेंड और शानदार आवाज वाले अच्छे इंसान थे। इतनी कम उम्र में मौत उनके परिवार ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के लिए भी एक बहुत बड़ा नुकसान है। उनकी एक ऐसी आवाज थी, जिसे कभी चेंज नहीं किया जा सकता।’
His voice danced effortlessly at the high register that Manganiyar music demands. It was powerful but also sweet, like a birdsong.
We will miss hearing it live, we will miss his smile, we will miss Manga, our friend. pic.twitter.com/gJ4iSOKwAB
— Amarrass Records / अमररस रिकॉर्ड्स (@amarrass) September 11, 2024
यह भी पढ़ें: Malaika Arora Father Funeral: मलाइका के पिता को अंतिम विदाई देने पहुंची सौतन शूरा खान, गम में डूबा परिवार