डेब्यू फिल्म में बोल्ड सीन, गैंगस्टर का चुराया दिल; बिना पर्दे के खुल्लम खुल्ला ब्रेस्ट फीडिंग करवाना पड़ा भारी, पहचाना कौन
इमेज क्रेडिट: Google
Mandakini Birthday: नीली आंखें... बला की खूबसूरत हसीना, जो एक बार देख ले तो भूल ना पाए चेहरा। 90 के दशक की एक ऐसी एक्ट्रेस जिसकी खूबसूरती की आज भी मिसाल दी जाती है। एक्ट्रेस ने पहली ही फिल्म में बोल्ड सीन दे सनसनी मचा दी थी। उनकी ब्यूटी पर गैंगस्टर दिल हार बैठा था। जी हां आप सही समझे हम बात कर रहे हैं मंदाकिनी की जिनका आज बर्थडे है। अभिनेत्री ने अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। लेकिन फिर वही खूबसूरती उनके लिए परेशानी का सबब बनी और वो गैंग्स्टर की नजरों में आ गई। एक्ट्रेस का अचानक इंडस्ट्री से गायब होने के पीछे भी यही वजह बताई जाती है। आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं खास बातें...
मुस्लिम हैं मंदाकिनी
'राम तेरी गंगा मैली’ में अपने बोल्ड अंदाज से मंदाकिनी (Mandakini ) ने अपनी छाप छोड़ी थी। फिलहाल मंदाकिनी फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह से गायब हो चुकी हैं।साल 1963 में मंदाकिनी का जन्म मेरठ में हुआ था। यूं तो मंदाकिनी का परिवार ईसाई धर्म को मानता है लेकिन उनकी मां मुस्लिम थी। लिहाजा मंदाकिनी का असली नाम भी यासमीन था। हालांकि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही उन्होंने अपना नाम बदलकर मंदाकिनी कर लिया था।इस नाम ने उन्हें खूब शोहरत दिलाई।
डॉन का आया दिल
अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों को धड़काने वाली मंदाकिनी ने फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। ये फिल्म थिएटर पर सुपर डुपर हिट साबित हुई। पहली ही फिल्म में झरने के नीचे सफेद साड़ी में उन्होंने बोल्ड सीन दिया। इसी की वजह से वो अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की नजरों में आ गई। अभिनेत्री को लेकर कहा जाता है कि उनका और दाऊद का अफेयर भी चला। कई बार दोनों को साथ देखा गया। हालांकि एक्ट्रेस ने इस बात से हमेशा इंकार ही किया था कि उनका दाऊद के साथ चक्कर है।
खुल्लम खुल्ला ब्रेस्टफीडिंग से आई चर्चा में
मंदाकिनी ने फिल्म राम तेरी गंगा मैली में झरने के नीचे बोल्ड सीन तो दिया ही था। इसके अलावा उन्होंने इसी फिल्म में खुल्लम खुल्ला बच्चे को छाती का दूध पिला भी सुर्खियां बटोरी। एक्ट्रेस ने हालांकि अपनी एक्टिंग से भी गदर मचाया लेकिन अपनी बोल्डनेस से तो उस समय में ऐसा बवाल काटा की लोग फिल्म को देखने के लिए बार बार जाने लगे। सिर्फ ये दो सीन ही थे जो ज्यादा पॉपुलर हुए, पहला तो सफेद साड़ी में झरने के नीचे बोल्ड सीन देना। और दूसरा बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग कराना।
अपना बनाना चाहता था डॉन
मंदाकिनी की खूबसूरती पर लाखों लोग फिदा थे, लेकिन सबसे ज्यादा जिसकी नींद उड़ी वो और कोई नहीं बल्कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम था। वो किसी भी कीमत पर मंदाकिनी को अपना बनाना चाहता था। हालांकि दोनों को कई बार साथ देखा भी गया लेकिन एक्ट्रेस ने कभी इस बात को नहीं कबूला कि उनके और दाऊद के बीच अफेयर है। आज एक्ट्रेस ग्लैमर की दुनिया से बहुत दूर हैं और एक आम जिंदगी जी रही हैं।
यह भी पढ़ें: सेमी न्यूड वीडियो से मचाई सनसनी, हाथ रखकर बचाई इज्जत
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.