Mamta Kulkarni के किन्नर अखाड़े पर हुआ जानलेवा हमला, महामंडलेश्वर सहित 6 शिष्य घायल
Kinnar Akhara Mahamandaleshwar Attack
Kinnar Akhara Mahamandaleshwar Attack: किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर और उनके शिष्यों पर हमला हुआ है। वहीं ममता कुलकर्णी फिर से महामंडलेश्वर बन गई हैं। एक तरफ महामंडलेश्वर पर हमला हुआ वहीं दूसरी तरफ ममता ने फिर से पद संभाल लिया है। क्या इन दोनों मामलों का आपस में कोई कनेक्शन है? आइए विस्तार से जानते हैं इस मामले को...
ममता कुलकर्णी फिर से बनीं महामंडलेश्वर
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रहीं ममता कुलकर्णी ने कुछ दिन पहले किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, बीते दिन यह खबर सामने आई कि उनका इस्तीफा रिजेक्ट कर दिया गया है और वे फिर से महामंडलेश्वर बन गई हैं। उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कई चीजें बताई। लेकिन उनके इस पद को छोड़ने और फिर से संभालने के बीच अखाड़े में विवाद बढ़ता ही दिखई दे रहा है।
महाकुंभ में महामंडलेश्वर और उनके शिष्यों पर हमला
ममता कुलकर्णी के विवाद के बीच प्रयागराज महाकुंभ में सेक्टर-9 में महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि और उनके छह शिष्यों पर जानलेवा हमला हुआ। हमले के बाद घायल लोगों को महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी लोगों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि किन्नर अखाड़े में आंतरिक गुटबाजी चल रही है जिसके चलते यह घटना हुई। हालांकि, हमलावरों की गिरफ्तारी के बाद ही हमले की असली वजह सामने आएगी।
कैसे हुआ हमला?
महाकुंभ मेले के सेक्टर-16 में किन्नर अखाड़े में लगे हुए शिविर में महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि भक्तों को आशीर्वाद दे रही थीं। इसी दौरान वहीं पर कुछ लोग हथियार लेकर घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने महामंडलेश्वर पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान उनकी शिष्याएं राधिका और वैष्णवी भी घायल हो गईं। इस हमले से वहां पर अफरा-तफरी मच गई मौके पर वहां पुलिस पहुंच गई।
पुलिस की जांच जारी
थाना अन्न क्षेत्र के प्रभारी शंभू सिंह ने बताया कि अभी तक इस घटना की लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिविर में हुए हमले से किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर इस हमले की पूरी सच्चाई सामने लाने का दावा कर रही है।
क्या दोनों मामलों का है कोई कनेक्शन?
ममता कुलकर्णी का महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा देना और फिर से उसे संभालने का जिम्मा मिलाना। इसके तुरंत बाद किन्नर अखाड़े पर हमला होना ये कोई कोइंसीडेंट है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है? फिलहाल, पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह हमला अखाड़े में बढ़ती गुटबाजी से जुड़ा तो नहीं। जल्द ही जांच के बाद इस पूरे विवाद की असली वजह सामने आ सकती है।
यह भी पढ़ें: Chhava Screening में कैटरीना संग दिखे विकी, जानें कौन सा सितारा किसके साथ आया
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.