TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

2 घंटे 2 मिनट की ये फिल्म दिमाग हिला देगी, YouTube पर देखें Mammootty की हिट मूवी

Mammootty Superhit Film on YouTube: मलयालम सुपरस्टार ममूटी के फैंस इस समय अपने स्टार की तबियत को लेकर परेशान हैं। अगर आप भी ममूटी के फैन हैं तो YouTube पर उनकी इस हिट फिल्म को जरूर देखें…

Mammootty Superhit Film on YouTube: मलयालम सुपरस्टार ममूटी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं। इसकी वजह से कई आने वाली फिल्मों का काम भी रुका हुआ है। वहीं, उनके फैंस अपने स्टार के जल्दी ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। अगर आप भी ममूटी के डाय हार्ट फैन हैं तो हमारे पास आपके लिए एक अच्छी फिल्म है, जिसे देखकर आपका भी दिमाग पूरी तरह से हिल जाएगा। वहीं, फिल्म का क्लाइमैक्स आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। सबसे अच्छी बात यह है कि इस फिल्म को देखने के लिए आपको किसी OTT के सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है; आप इसे यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं फिल्म 'पुथिया नियमम' की।

कैसी है फिल्म की कहानी?

ममूटी और नयनतारा स्टारर 'पुथिया नियमम' को हिन्दी में 'मेरा संघर्ष' नाम से यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म की शुरुआत पति ममूटी और पत्नी नयनतारा के छोटे खुशहाल परिवार के डेली रूटीन से होती है। सब कुछ अच्छे से चल रहा था, लेकिन तभी फिल्म में एक बड़ा और शांत ट्विस्ट आता है। पत्नी नयनतारा का व्यवहार अचानक शांत हो जाता है और वह चुप हो जाती है। इसके बाद फिल्म में एक महिला पुलिस अधिकारी की एंट्री होती है, जिसके बाद नयनतारा के शांत व्यवहार की वजह सामने आती है। इसके बाद महिला पुलिस अधिकारी नयनतारा को उनका बदला लेने में पूरी हेल्प करती है, जिसके जरिए नयनतारा एक-एक कर अपने दुश्मनों से बदला लेती हैं।

दिमाग घुमा देने वाला क्लाइमैक्स

वहीं, लास्ट में जब फिल्म का क्लाइमैक्स सामने आता है तो फिल्म की पूरी कहानी ही बदल जाती है। फिल्म का क्लाइमैक्स आपको ये सोचने पर मजबूर कर देगा कि आपने अब तक फिल्म में जो देखा आखिर वह कितना सच था। इसके अलावा क्लाइमैक्स में ही आपको पता चलेगा कि इस फिल्म के लिए मामूटी ही क्यों खास हैं।

यह भी पढ़ें: Saiyaara से Narsimha तक ये 4 Low बजट फिल्में, जिसने तोड़ा Box Office पर रिकॉर्ड

यहां देखने को मिलेगी फिल्म

ममूटी और नयनतारा की ये हिट फिल्म आपको Goldmines Action Heroes के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिल जाएगी। 2 घंटे 2 मिनट की इस फिल्म को अब तक 22 लाख बार देखा जा चुका है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.