नहीं रहे मशहूर फिल्ममेकर Shafi, 10 दिन पहले आया था स्ट्रोक
filmmaker Shafi file photo
Filmmaker Shafi Passsed Away: साउथ सिनेमा की दुनिया से एक दुखद खबर सामने आई है। मलयालम फिल्मों के जाने-माने फिल्ममेकर शफी का निधन हो गया है, जो पिछले कुछ दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थे। 16 जनवरी को शफी को स्ट्रोक आया था। मगर उन्होंने 26 जनवरी की सुबह 56 साल की उम्र में दम तोड़ दिया। फिल्ममेकर की अचानक निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है और सुपरस्टार्स पृथ्वीराज सुकुमारन और चियान विक्रम ने शोक जताया है।
यह भी पढ़ें: Padma Awards 2025: अरिजीत सिंह, पंकज उदास और शारदा सिन्हा को मिलेगा पद्म सम्मान, देखें पूरी लिस्ट
नहीं रहें फिल्म निर्माता शफी (Filmmaker Shafi Passsed Away)
मलयालम फिल्म निर्माता शफी का निधन हो गया है, उनका इलाज न्यूरोसर्जिकल इंटेंसिव केयर यूनिट में चल रहा था। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शफी ने बतौर फिल्मनिर्माता कई शानदार मूवीज बनाई हैं और कई बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ काम भी किया है। ऐसे में उनके निधन से उनके परिवारवाले और फिल्म इंडस्ट्री के लोग सदमे में हैं।
पृथ्वीराज सुकुमारन ने जताया शोक
मलयालम फिल्म निर्माता शफी के निधन की खबर सुनकर सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी एक फोटो शेयर की है। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'शांति से आराम करो' सुकुमारन के अलावा एक्टर विष्णु उन्नीकृष्णन ने फेसबुक पर शैफ के निधन की पुष्टि करते हुए लिखा, 'शफी सर चले गए हैं, अपने पीछे हंसी और कई कहानियां छोड़ गए हैं जिन्हें हमेशा संजोकर रखा जाएगा। श्रद्धांजलि।'
चियान विक्रम ने खोया अपना दोस्त
साउथ एक्टर चियान विक्रम ने एक्स पर एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए फिल्ममेकर की अचानक मौत पर दुख जाहिर किया है। एक्टर ने पोस्ट में लिखा, 'आज, मैंने एक प्रिय मित्र और दुनिया ने एक अविश्वसनीय कहानीकार खो दिया। वह सबसे मज़ेदार और संवेदनशील आत्माओं में से एक थे जिन्हें मैंने कभी जाना, वह एक ऐसे व्यक्ति थे जो जीवन के सरलतम पलों में सुंदरता देख सकते थे। वह अब हमारे बीच नहीं चल सकते हैं, लेकिन वह हमेशा हंसी, भावनाओं और यादों में जिंदा रहेंगे जो उन्होंने हमें दी हैं। शांति से आराम करो, मेरे दोस्त। आपको हमेशा याद किया जाएगा, लेकिन कभी नहीं भुलाया जाएगा'
यह भी पढ़ें: कैंसर से जंग लड़ रहीं Hina Khan ने रिवील की बॉयफ्रेंड रॉकी संग रिश्ते की सच्चाई, इमोशनल होकर शेयर किया नोट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.