Akhil Vishwanath Death: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है. कई फिल्मों मे काम कर चुके युवा एक्टर अखिल विश्वनाथ का निधन हो गया है. बता दें कि एक्टर को उनके ही घर में मृत पाया गया है. जहां इस खबर ने सबको हैरान और परेशान कर दिया है. फैंस उनकी मौत की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर दुख जता रहे हैं. अभी तक अभिनेता की मौत के पीछे के सटीक कारण की पुष्टि नहीं हुई है. जानकारी के लिए बता दें कि बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में उन्हें प्रदेश सरकार की तरफ से अवॉर्ड देकर सम्मानित भी किया जा चुका है. अचानक से एक्टर की मौत होने की खबर से फैंस काफी दुखी हैं.
फिल्म 'चोला' से फेमस हुआ एक्टर
अखिल विश्वनाथ को फिल्म 'चोला' से पहचान मिली थी. इस फिल्म को सनल कुमार ससिधरन ने निर्देशित किया था. यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई. इस फिल्म ने अखिल को करियर में आगे बढ़ने के प्रेरित किया. इस फिल्म ने उन्हें कॉन्फिडेंस भी दिया. जबरदस्त कहानी के चलते केरल राज्य फिल्म पुरस्कार से भी 2019 में इस फिल्म को सम्मानित किया गया था.
---विज्ञापन---
क्या था अखिल विश्वनाथ की मौत का कारण?
साउथ एक्टर की मौत की खबर से फैंस काफी दुखी हैं और वो जानना चाहते हैं कि आखिर एक्टर की मौत कैसे हुई? बता दें कि अभिनेता की मौत को लेकर तो अभी तक कोई स्पष्ट कारण नहीं पता चला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 साल के इस एक्टर को उसके घर में फांसी के फंदे पर लटका पाया गया है. जहां अखिल का शव घर के बेडरूम में मिला था. बताया जा रहा है कि एक्टर को सबसे पहले उनकी मां गीता ने देखा था. दरअसल अखिल की मां अपने काम के लिए तैयार हो रही थीं और तभी उन्होंने अपने बेटे को फांसी के फंदे से लटका हुआ देखा. बता दें कि 3 महीने पहले अखिल के पिता विश्वनाथन का रोड एक्सीडेंट हो गया था और वो बुरी तरह घायल हो गए थे. उनका अभी इलाज चल रहा है. वहीं बेटे की मौत की खबर से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
---विज्ञापन---
फिल्म इंडस्ट्री ने जताया शोक
अखिल विश्वनाथ की मौत की खबर से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी काफी हैरान और दुखी हैं. अखिल की मौत पर शोक जताते हुए एक्टर मनोज कुमार ने लिखा, "अखिल, तुमने ये क्या कर दिया?" वहीं 'चोला' फिल्म के डायरेक्टर भी एक्टर की मौत से काफी दुखी हैं. उन्होंने लिखा, "अखिल की आत्महत्या की खबर दिल दहला देने वाली है. अखिल गरीबी और संघर्ष से निकलकर सिनेमा तक पहुंचे थे और चोला जैसी फिल्म में काम करके अपने टैलेंट को साबित किया था."
नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले थे अखिल
डायरेक्टर सनल कुमार ससिधरन ने अखिल की मौत पर दुख जताते हुए यह भी बताया कि अखिल जल्द ही एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले थे. बता दें कि अखिल विश्वनाथ परिवार का खर्च चलाने के लिए पार्ट टाइम मैकेनिक के तौर पर काम किया करते थे, लेकिन कुछ समय से उन्होंने काम पर जाना बंद कर रखा था.